कुल्लू: जिला कुल्लू की काईस कोठी के तहत आने वाले राऊगी और मझधार इलाके में तेंदुआ खुलेआम घूम रहा है. क्षेत्र में तेंदुए की दस्तक के बाद ग्रामीणों में भी भय पैदा हो (Leopard panic in Kullu) गया है. जिस कारण लोग अब अकेले अपने खेत और बगीचे में जाने से भी घबरा रहे हैं. बीती रात तेंदुआ बीच सड़क पर घूमता हुआ नजर आया. इसी बीच (Leopard seen in Raugi Panchayat) वाहन चालकों ने अपने वाहन रोककर तेंदुए को अपने कैमरे में कैद किया. जिसके बाद सड़क पर घूम रहे तेंदुए का वीडियो भी अब सोशल मीडिया में वायरल हो गया. वहीं, स्थानीय लोगों ने वन विभाग से आग्रह किया है कि तेंदुए को पकड़कर उचित स्थान पर छोड़ा जाए, ताकि लोग यहां पर शांति पूर्वक और बिना किसी खौफ के रह सके.
जानकारी के मुताबिक सोमवार रात के समय कुछ युवक अपने वाहन में राऊगी की ओर जा रहे थे. तभी अचानक एक तेंदुआ सड़क पर घूमता हुआ नजर आया. तेंदुआ काफी देर तक सड़क पर घूमता रहा और उसके बाद साथ लगते बगीचे की ओर निकल गया. बता दें कि इन दिनों कृषि कार्यों के चलते किसान अपने खेतों में काम करते हैं. ऐसे में खुलेआम तेंदुए के घूमने से किसी प्रकार के हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता है.
वहीं, सोयल पंचायत के उप प्रधान गंगा ठाकुर ने कहा कि अगर तेंदुआ इसी तरह खुलेआम घूमता रहा तो वह किसी पर भी हमला कर सकता है. ऐसे में जिला प्रशासन को चाहिए की वह वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दें, ताकि इस तेंदुए को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जा सके.वहीं, इस बारे (Leopard seen in Raugi Panchayat) एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला का कहना है कि अगर इस तरह से कोई तेंदुआ खुलेआम घूम रहा है तो उसे पकड़ने के लिए वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किए जाएंगे.
ये भी पढे़ं: किन्नौर: जेएसडब्ल्यू करछम जलविद्युत परियोजना क्षेत्र में दिखा तेंदुआ, सीसीटीवी में हुआ कैद