ETV Bharat / state

ये कैसा प्रण! 'जब-तक 1 लाख 10 हजार 928 परिवारों की समस्या नहीं जान लेता, तब-तक नहीं काटूंगा बाल' - कुल्लू जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार

जिला परिषद कुल्लू के अध्यक्ष पंकज परमार ने एक अनोखा प्रण लिया है. पंकज का कहना है कि जब तक वह जिले के 1 लाख 10 हजार 928 परिवारों की समस्या नहीं जान लेते, तब-तक अपने बाल नहीं काटाएंगे. अपने इस प्रण को लेकर पंकज इन दिनों सुर्खियों में हैं. पढ़ें पूरी खबर...

जिला परिषद कुल्लू के अध्यक्ष पंकज परमार
जिला परिषद कुल्लू के अध्यक्ष पंकज परमार
author img

By

Published : Feb 4, 2023, 1:41 PM IST

जिला परिषद कुल्लू के अध्यक्ष पंकज परमार.

कुल्लू: हिमाचल के जिला कुल्लू में जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार ने एक अनोखा प्रण लिया है, दरअसल, पंकज परमार ने यह प्रण लिया है कि जब तक वह जिला कुल्लू के 1 लाख 10 हजार 928 परिवारों की समस्या को नहीं जान लेते तब तक वह अपने सिर के बाल नहीं काटेंगे. जबकि इससे पहले पंकज परमार सैंज घाटी के आगजनी प्रभावित परिवारों तक मदद पहुंचाने के लिए पीठ पर राहत का ट्रंक उठाकर गांव तक पहुंचे थे, इसके अलावा आनी मंडल के दुर्गम क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला की झोपड़ी को रोशन करने के लिए अपने घर से सोलर लाइट उठाकर महिला के घर पहुंचे थे. इन गतिविधियों को लेकर पंकज परमार इससे पहले खूब सुर्खियों में रहे हैं. लेकिन, अब जिला के हर परिवार की समस्या का ब्योरा जुटाने तक बाल नहीं काटने का प्रण लेकर एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं.

श्रीखंड यात्रा के दौरान लिया था प्रण: जिला परिषद अध्यक्ष कुल्लू पंकज परमार का कहना है कि जब वह वर्ष 2022 में श्रीखंड यात्रा पर निकले थे तो उस दौरान उन्होंने ये प्रण लिया था कि जब तक वह अपने जिले के हर एक परिवार की समस्या से वाकिफ नहीं हो जाते, तब तक वह अपने सिर के बाल नहीं काटेंगे.

कुल्लू को आदर्श जिला बनाने के लिए तैयार किया प्लान: पंकज परमार का कहना है कि उन्होंने जिला कुल्लू को आदर्श जिला बनाने के लिए एक मास्टर प्लान तैयार किया है जिसके तहत एक प्रोफार्मा बनाया गया है, इसको हर परिवार से भरवाकर उनकी समस्याओं की जानकारी जुटाई जा रही है. लिहाजा जब यह सर्वे पूरा होगा तो जिला परिषद के पास हर परिवार की समस्या का एक डाटा तैयार होगा. जिसके माध्यम से योजनाओं से वंचित रहने वाले परिवार को जिला परिषद सरकारी योजनाओं की मदद पहुंचा पाएगा.

हर घर हो रौशन: कुल्लू जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार का कहना है कि उनका यह सपना है कि कोई भी घर ऐसा न रहे जिस घर में रोशनी न हो. हालांकि आनी उप मंडल में ऐसे 7 परिवार थे, जो अवैध भूमि पर अपना घर बना कर गुजर-बसर कर रहे थे और उनकी बिजली कनेक्शन काट दी गई थी. लेकिन जिला परिषद ने सरकारी विभागों के साथ मिलकर उन घरों को रोशन करने में अहम भूमिका निभाई है. ऐसे हर घर को रोशन करने के लिए जिला परिषद हर संभव प्रयास करेगा.

ये भी पढे़ं: महिलाओं को 1500 रुपए देने को लेकर कैबिनेट सब कमेटी कि दूसरी बैठक आज, तैयार होगा रोडमैप

जिला परिषद कुल्लू के अध्यक्ष पंकज परमार.

कुल्लू: हिमाचल के जिला कुल्लू में जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार ने एक अनोखा प्रण लिया है, दरअसल, पंकज परमार ने यह प्रण लिया है कि जब तक वह जिला कुल्लू के 1 लाख 10 हजार 928 परिवारों की समस्या को नहीं जान लेते तब तक वह अपने सिर के बाल नहीं काटेंगे. जबकि इससे पहले पंकज परमार सैंज घाटी के आगजनी प्रभावित परिवारों तक मदद पहुंचाने के लिए पीठ पर राहत का ट्रंक उठाकर गांव तक पहुंचे थे, इसके अलावा आनी मंडल के दुर्गम क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला की झोपड़ी को रोशन करने के लिए अपने घर से सोलर लाइट उठाकर महिला के घर पहुंचे थे. इन गतिविधियों को लेकर पंकज परमार इससे पहले खूब सुर्खियों में रहे हैं. लेकिन, अब जिला के हर परिवार की समस्या का ब्योरा जुटाने तक बाल नहीं काटने का प्रण लेकर एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं.

श्रीखंड यात्रा के दौरान लिया था प्रण: जिला परिषद अध्यक्ष कुल्लू पंकज परमार का कहना है कि जब वह वर्ष 2022 में श्रीखंड यात्रा पर निकले थे तो उस दौरान उन्होंने ये प्रण लिया था कि जब तक वह अपने जिले के हर एक परिवार की समस्या से वाकिफ नहीं हो जाते, तब तक वह अपने सिर के बाल नहीं काटेंगे.

कुल्लू को आदर्श जिला बनाने के लिए तैयार किया प्लान: पंकज परमार का कहना है कि उन्होंने जिला कुल्लू को आदर्श जिला बनाने के लिए एक मास्टर प्लान तैयार किया है जिसके तहत एक प्रोफार्मा बनाया गया है, इसको हर परिवार से भरवाकर उनकी समस्याओं की जानकारी जुटाई जा रही है. लिहाजा जब यह सर्वे पूरा होगा तो जिला परिषद के पास हर परिवार की समस्या का एक डाटा तैयार होगा. जिसके माध्यम से योजनाओं से वंचित रहने वाले परिवार को जिला परिषद सरकारी योजनाओं की मदद पहुंचा पाएगा.

हर घर हो रौशन: कुल्लू जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार का कहना है कि उनका यह सपना है कि कोई भी घर ऐसा न रहे जिस घर में रोशनी न हो. हालांकि आनी उप मंडल में ऐसे 7 परिवार थे, जो अवैध भूमि पर अपना घर बना कर गुजर-बसर कर रहे थे और उनकी बिजली कनेक्शन काट दी गई थी. लेकिन जिला परिषद ने सरकारी विभागों के साथ मिलकर उन घरों को रोशन करने में अहम भूमिका निभाई है. ऐसे हर घर को रोशन करने के लिए जिला परिषद हर संभव प्रयास करेगा.

ये भी पढे़ं: महिलाओं को 1500 रुपए देने को लेकर कैबिनेट सब कमेटी कि दूसरी बैठक आज, तैयार होगा रोडमैप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.