ETV Bharat / state

कुल्लू के स्कूलों में लौटी रौनक, पहले दिन काफी कम संख्या में स्कूल पहुंचे छात्र - school open in kullu

कुल्लू जिले के स्कूलों में तीसरी से सातवीं कक्षा तक की क्लास छात्रों के बिना सूनी ही नजर आईं. ऐसे में अब आने वाले दिनों में स्कूलों में छोटी कक्षाओं में छात्रों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है. स्कूल प्रबंधन की ओर से छात्रों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए भी सेनिटाइजर व अन्य इंतजाम किये गए हैं.

kullu-small-number-of-children-reach-school-on-the-first-day-in-kullu-district
फोटो.
author img

By

Published : Nov 10, 2021, 4:00 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश सरकार के निर्देशों के बाद अब स्कूल छोटी कक्षाओं के लिए भी खोल दिये गए है, लेकिन बुधवार को पहले दिन स्कूलों में छात्रों की संख्या काफी कम नजर आई. ऐसे में अब आने वाले दिनों में स्कूलों में छोटी कक्षाओं में छात्रों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है.

कुल्लू जिले के विभिन्न स्कूलों में तीसरी से सातवीं कक्षा तक की क्लास छात्रों के बिना सूनी ही नजर आईं. हालांकि स्कूल प्रबंधन ने छात्रों के आगमन के लिए पूरी तैयारियां कर ली थी, लेकिन पहले दिन अधिकतर स्कूलों में छात्र नहीं पहुंचे. स्कूल प्रबंधन की ओर से छात्रों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए भी सेनिटाइजर व अन्य इंतजाम किये गए हैं. इसके अलावा कक्षाओं में भी छात्रों के बीच की दूरी भी निश्चित की गई है ताकि छात्र कोरोना संक्रमण की चपेट में ना आ सके.

वीडियो.

वहीं, अध्यापकों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में छात्र स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने के लिए पहुंचेंगे. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी यातायात के लिए स्कूल की बसें भी अभी शुरू नहीं हो पाई है. जिस कारण भी छात्र स्कूल नहीं पहुंचे हैं. स्कूल में तैनात अध्यापकों का कहना है कि कोरोना का खतरा अभी भी प्रदेश में काम नहीं हुआ है, लेकिन कुल्लू जिले में काफी कम मामले संक्रमण के पेश आ रहे हैं. ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से स्कूलों में पढ़ाई करना सुरक्षित है.


कुल्लू में निजी स्कूल की वाइस प्रिंसिपल मधुस्मिता का कहना है कि पहले दिन बच्चों में स्कूल आने का जोश भी है, लेकिन ट्रांसपोर्ट सुविधा अभी भी कई स्कूलों के द्वारा शुरू नहीं की गई है. जिससे भी छात्रों को स्कूल आने में परेशानी हो रही है. ऐसे में आने वाले दिनों में छात्रों की सुरक्षा के लिए स्कूल की ओर से ट्रांसपोर्ट सुविधा भी सुरक्षित तरीके से मुहैया करवाई जाएगी ताकि ग्रामीण क्षेत्रों से भी छात्र स्कूल आकर ऑफलाइन माध्यम से शिक्षा हासिल कर सके.

ये भी पढ़ें: SIRMAUR: विशेष समुदाय की युवती के सोशल मीडिया अकाउंट से देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी, FIR दर्ज

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश सरकार के निर्देशों के बाद अब स्कूल छोटी कक्षाओं के लिए भी खोल दिये गए है, लेकिन बुधवार को पहले दिन स्कूलों में छात्रों की संख्या काफी कम नजर आई. ऐसे में अब आने वाले दिनों में स्कूलों में छोटी कक्षाओं में छात्रों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है.

कुल्लू जिले के विभिन्न स्कूलों में तीसरी से सातवीं कक्षा तक की क्लास छात्रों के बिना सूनी ही नजर आईं. हालांकि स्कूल प्रबंधन ने छात्रों के आगमन के लिए पूरी तैयारियां कर ली थी, लेकिन पहले दिन अधिकतर स्कूलों में छात्र नहीं पहुंचे. स्कूल प्रबंधन की ओर से छात्रों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए भी सेनिटाइजर व अन्य इंतजाम किये गए हैं. इसके अलावा कक्षाओं में भी छात्रों के बीच की दूरी भी निश्चित की गई है ताकि छात्र कोरोना संक्रमण की चपेट में ना आ सके.

वीडियो.

वहीं, अध्यापकों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में छात्र स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने के लिए पहुंचेंगे. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी यातायात के लिए स्कूल की बसें भी अभी शुरू नहीं हो पाई है. जिस कारण भी छात्र स्कूल नहीं पहुंचे हैं. स्कूल में तैनात अध्यापकों का कहना है कि कोरोना का खतरा अभी भी प्रदेश में काम नहीं हुआ है, लेकिन कुल्लू जिले में काफी कम मामले संक्रमण के पेश आ रहे हैं. ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से स्कूलों में पढ़ाई करना सुरक्षित है.


कुल्लू में निजी स्कूल की वाइस प्रिंसिपल मधुस्मिता का कहना है कि पहले दिन बच्चों में स्कूल आने का जोश भी है, लेकिन ट्रांसपोर्ट सुविधा अभी भी कई स्कूलों के द्वारा शुरू नहीं की गई है. जिससे भी छात्रों को स्कूल आने में परेशानी हो रही है. ऐसे में आने वाले दिनों में छात्रों की सुरक्षा के लिए स्कूल की ओर से ट्रांसपोर्ट सुविधा भी सुरक्षित तरीके से मुहैया करवाई जाएगी ताकि ग्रामीण क्षेत्रों से भी छात्र स्कूल आकर ऑफलाइन माध्यम से शिक्षा हासिल कर सके.

ये भी पढ़ें: SIRMAUR: विशेष समुदाय की युवती के सोशल मीडिया अकाउंट से देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी, FIR दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.