ETV Bharat / state

कुल्लू पुलिस का सहयोग कर रही रूस्तम की टीम, कोरोना नियमों का पालन ना करने पर कटे 7 हजार चालान

author img

By

Published : May 1, 2021, 11:16 AM IST

कुल्लू पुलिस की 18 टीमें फ्लाइंग स्क्वाड टीमें रुस्तम के 25 वॉलंटियर्स के साथ मिलकर शादी, सगाई व देव कारज, धाम, देवली, जन्मदिन व जगराते में जाकर चेकिंग कर रहे हैं और उनसे कोविड प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित करवा रहे हैं. कुल्लू पुलिस ने अभी तक पुलिस एक्ट के अंतर्गत फेस कवर और सोशल डिस्टेंसिंग का नियम तोड़ने पर करीब 7 हजार लोगों के चालान किए हैं.

covid fine
फोटो

कुल्लू: कोराना वायरस से निपटने के लिए इन दिनों प्रदेश भर में जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. जिला कुल्लू में भी इसी तरह से युवाओं की टीम 'रुस्तम' लोगों को जागरुक कर रही है. पुलिस टीम के साथ मिलकर रुस्तम की टीम लोगों को मास्क पहनने को लेकर जागरूक कर रही है. इसके साथ ही युवाओं की ये टीम लोगों को मास्क पहनने का सही तरीका बता रही है.

वहीं, पुलिस की ओर से बिना मास्क के घूमने वाले व कोविड नियमों का उल्लघंन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है, ताकि लोग संक्रमित होने से बच सकें और जागरूक भी रहे. एसपी कुल्लू ने बताया कि आइसोलेशन नियमों का उल्लघंन करने वालों को भी जुर्माना किया गया है.

7 हजार लोगों के किए गए चलान

कुल्लू पुलिस की टीमों ने अभी तक पुलिस एक्ट के अंतर्गत फेस कवर और सोशल डिस्टेंसिंग का नियम तोड़ने पर करीब 7 हजार लोगों के चालान किए हैं. जिससे पुलिस ने 50 लाख रुपए से ज्यादा का जुर्माना वसूला है है. एसपी कुल्लू ने बताया कि इसके अलावा ओवरक्राउडिंग करने पर 3 मामले दर्ज करने के साथ 13 चालान किए गए हैं, जिसमें 65 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है.

18 पुलिस टीमें व 25 रुस्तम वॉलंटियर्स मिलकर कर रहे काम

कुल्लू पुलिस की 18 टीमें फ्लाइंग स्क्वाड टीमें रुस्तम के 25 वॉलंटियर्स के साथ मिलकर शादी, सगाई व देव कारज, धाम, देवली, जन्मदिन व जगराते में जाकर चेकिंग कर रहे हैं और उनसे कोविड प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित करवा रहे हैं. इनमें से पिछले दिनों तीन समारोहों में कोविड नियमों की उल्लंघना हुई थी. इसके बाद आयोजकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई थी. वहीं, पुलिस टीम की ओर से शहर भर में लोगों को मास्क पहनकर रखने को लेकर जागरुक किया जा रहा है. साथ ही जहां पर भी लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है. पुलिस की टीम तुंरत मौके पर पहुंचकर लोगों को जागरूक कर रही है.

ये भी पढ़ें- पूर्व CM वीरभद्र सिंह जांच के लिए पहुंचे IGMC, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मुलाकात कर जाना हाल

कुल्लू: कोराना वायरस से निपटने के लिए इन दिनों प्रदेश भर में जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. जिला कुल्लू में भी इसी तरह से युवाओं की टीम 'रुस्तम' लोगों को जागरुक कर रही है. पुलिस टीम के साथ मिलकर रुस्तम की टीम लोगों को मास्क पहनने को लेकर जागरूक कर रही है. इसके साथ ही युवाओं की ये टीम लोगों को मास्क पहनने का सही तरीका बता रही है.

वहीं, पुलिस की ओर से बिना मास्क के घूमने वाले व कोविड नियमों का उल्लघंन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है, ताकि लोग संक्रमित होने से बच सकें और जागरूक भी रहे. एसपी कुल्लू ने बताया कि आइसोलेशन नियमों का उल्लघंन करने वालों को भी जुर्माना किया गया है.

7 हजार लोगों के किए गए चलान

कुल्लू पुलिस की टीमों ने अभी तक पुलिस एक्ट के अंतर्गत फेस कवर और सोशल डिस्टेंसिंग का नियम तोड़ने पर करीब 7 हजार लोगों के चालान किए हैं. जिससे पुलिस ने 50 लाख रुपए से ज्यादा का जुर्माना वसूला है है. एसपी कुल्लू ने बताया कि इसके अलावा ओवरक्राउडिंग करने पर 3 मामले दर्ज करने के साथ 13 चालान किए गए हैं, जिसमें 65 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है.

18 पुलिस टीमें व 25 रुस्तम वॉलंटियर्स मिलकर कर रहे काम

कुल्लू पुलिस की 18 टीमें फ्लाइंग स्क्वाड टीमें रुस्तम के 25 वॉलंटियर्स के साथ मिलकर शादी, सगाई व देव कारज, धाम, देवली, जन्मदिन व जगराते में जाकर चेकिंग कर रहे हैं और उनसे कोविड प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित करवा रहे हैं. इनमें से पिछले दिनों तीन समारोहों में कोविड नियमों की उल्लंघना हुई थी. इसके बाद आयोजकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई थी. वहीं, पुलिस टीम की ओर से शहर भर में लोगों को मास्क पहनकर रखने को लेकर जागरुक किया जा रहा है. साथ ही जहां पर भी लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है. पुलिस की टीम तुंरत मौके पर पहुंचकर लोगों को जागरूक कर रही है.

ये भी पढ़ें- पूर्व CM वीरभद्र सिंह जांच के लिए पहुंचे IGMC, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मुलाकात कर जाना हाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.