कुल्लू: जिला कुल्लू की धार्मिक व पर्यटन नगरी मणिकर्ण का सफर तय करने के लिए अब सैलानियों को दिक्कतों का सामना नहीं करना होगा. यहां पर अब लोक निर्माण विभाग के द्वारा भुंतर से मणिकर्ण तक सड़क को डबल लेन किया जाएगा और इसके लिए डीपीआर भी तैयार कर दी गई है. लोक निर्माण विभाग के द्वारा 78 करोड़ 15 लाख रुपये की डीपीआर तैयार की गई है और इसे अब मंजूरी के लिए केंद्र सरकार के पास भेजा गया है. 35 किलोमीटर लंबी सड़क को डबल लेन होने से यहां सैलानी आसानी से विभिन्न पर्यटन स्थलों पर पहुंच सकेंगे.
जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के कसोल, तोष, मलाणा के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में विदेशी हर साल हजारों की संख्या में पहुंचते हैं. वहीं, सिख धर्म के लोग भी लाखों की संख्या में मणिकर्ण गुरुद्वारा के दर्शन के लिए आते हैं. भुंतर से मणिकर्ण तक सड़क काफी तंग है और पर्यटन सीजन के दौरान कई जगहों पर वाहनों की लंबी कतार लग जाती है. इसके अलावा सड़क सरसाड़ी नामक स्थान पर भी काफी तंग है. सड़क तंग होने के चलते हादसों की भी आशंका बनी रहती है. ऐसे में घाटी के लोग लंबे समय से भुंतर से मणिकर्ण सड़क को डबल लेन करने की मांग कर रहे थे. अब लोक निर्माण विभाग के द्वारा डीपीआर तैयार कर ली है और इसे मंजूरी के लिए केंद्र सरकार के पास भेजा गया है.
ये भी पढ़ें- दिव्यांग अंजना ठाकुर के हौसले की कहानी, दुर्घटना में गंवाया दायां हाथ, चुनौतियों से लड़ बनी प्रोफेसर
मणिकर्ण घाटी की बात करें तो यहां पर हर साल कसोल और मलाणा में विदेशी पर्यटक हजारों की संख्या में आते हैं और विदेशी पर्यटकों के लिए यह दोनों ही स्थल पसंदीदा है. भुंतर से मणिकर्ण सड़क मार्ग पर ट्रैफिक जाम के चलते सैलानियों को कई घंटे तक इंतजार करना पड़ता है. ऐसे में पर्यटन कारोबारी भी लंबे समय से इस सड़क की हालत को सुधारने को लेकर प्रदेश व केंद्र सरकार से मांग कर रहे थे.
विभाग के द्वारा इस सड़क की डीपीआर तैयार कर ली गई है और इसे केंद्र सरकार को मंजूरी के लिए भेजा गया है. जैसे ही सरकार से मंजूरी मिलती है तो विभाग के द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी- जितेंद्र कुमार गुप्ता, अधीक्षण अभियंता, लोक निर्माण विभाग
बरशेनी जिला परिषद वार्ड की सदस्य रेखा गुलेरिया ने बताया कि भुंतर मणिकर्ण सड़क को डबल लेन करना उनकी प्राथमिकता में शामिल है और इस मामले को जिला परिषद की बैठक में भी हर बार उठाया गया है. अब डीपीआर को केंद्र सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजा गया है. उम्मीद है कि जल्द ही इस डीपीआर को मंजूरी मिलेगी, ताकि सड़क को डबल लेन करने का काम शुरू किया जा सके.
ये भी पढ़ें- ICC World Cup 2023: क्रिकेट वर्ल्ड कप मुकाबलों के चलते पर्यटकों की संख्या में इजाफा, फुल होकर आ रही हैं Flights