कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार बढ़ता ही जा रहा है. वहीं, कुल्लू जिले में नशा तस्करों पर कुल्लू पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में पुलिस की टीम ने कुल्लू के साथ लगते जवानी रोपा में 12 ग्राम हेरोइन के साथ 3 युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हेरोइन को अपने कब्जे में ले लिया है और अब तीनों युवकों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
तीनों युवकों के पास से 12 ग्राम हेरोइन बरामद: कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम ने जब नाका लगाया हुआ था. तो इस दौरान एक कार को जांच के लिए रोका गया. कार में सवार तीनों युवक पुलिस टीम को देखकर घबरा गए और पुलिस की टीम ने जब शक के आधार पर तीनों युवकों की तलाशी ली. तो उनके कब्जे से 12 ग्राम हेरोइन बरामद की गई. पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया और आगामी कार्रवाई की जा रही है.
'जवानी रोपा में 12 ग्राम हेरोइन के साथ 3 युवकों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की टीम के द्वारा अब तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा. अब इस बात की भी जानकारी ली जा रही है कि यह तीनों कहां से यह हेरोइन लेकर आए थे और आगे किसे बेचने के लिए जा रहे थे.' :- साक्षी वर्मा, एसपी, कुल्लू
तीनों आरोपियों को अदालत में किया जाएगा पेश: एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस की टीम के द्वारा अब तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा. अब इस बात की भी जानकारी ली जा रही है कि यह तीनों कहां से यह हेरोइन लेकर आए थे और आगे किसे बेचने के लिए जा रहे थे.
ये भी पढ़ें: 1 किलो 260 ग्राम चरस के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई