ETV Bharat / state

37 दिन बाद बहाल हुआ जलोड़ी दर्रा, लोगों ने ली राहत की सांस

भारी बर्फबारी की वजह से बंद औट-आनी-सैंज नेशनल हाईवे-305 फिर से यातायात के लिए बहाल हो गया है. मार्ग बहाल होने से बाह्य सराज, आनी-निरमंड की 58 पंचायतों के साथ करसोग, किन्नौर, रामपुर, और कुमारसैन के लोगों ने 37 दिनों के बाद राहत की सांस ली है.

जलोड़ी दर्रा हुआ बहाल.
author img

By

Published : Feb 10, 2020, 9:52 AM IST

Updated : Feb 10, 2020, 11:42 AM IST

कुल्लू: भारी बर्फबारी की वजह से बंद औट-आनी-सैंज नेशनल हाईवे-305 फिर से यातायात के लिए बहाल हो गया है. मार्ग बहाल होने से बाह्य सराज, आनी-निरमंड की 58 पंचायतों के साथ करसोग, किन्नौर, रामपुर, और कुमारसैन के लोगों ने 37 दिनों के बाद राहत की सांस ली है.

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने छह से आठ फीट बर्फ काटकर मार्ग को खोला है. हाईवे के दोनों तरफ भारी बर्फ और सड़क की सतह पर बर्फ की परत होने से फिसलन का खतरा है. ऐसे में वाहन चालकों को वाहन न चलाने की हिदायत दी गई है. लोगों की सुविधा को देखते हुए परिवहन निगम की बसों को सोझा तक भेजा जा रहा है.

वीडियो रिपोर्ट.

एनएचएआई ने रविवार दोपहर करीब चार बजे स्नो कटर, जेसीबी और डोजर से बर्फ हटाकर दर्रे को खोलने में सफलता हासिल की है. रविवार को 40 से अधिक लोगों ने दर्रे को पैदल आर-पार किया. वहीं, छोटे वाहनों से भी दर्रे को आर-पार किया जा सकेगा. निगम की बसें जलोड़ी दर्रा से 5 किलोमीटर पीछे सोझा तक जा रही है. आने वाले कुछ दिनों में जिला मुख्यालय से चलने वाली बस सेवा भी शुरू होने की उम्मीद है.

आसान हो जाएगा कुल्लू आना-जाना

स्थानीय निवासी ने कहा कि दर्रे के बहाल होने से बाह्य सराज के लोगों को राहत मिली है. जिला मुख्यालय कुल्लू आना-जाना आसान हो जाएगा. वहीं, एनएचएआई के सुपरवाइजर यशवर ठाकुर ने कहा कि रविवार शाम को हाईवे-305 बहाल हो गया है. दर्रा को खोलने के लिए दोनों तरफ से मशीनरी की सहायता से बर्फ हटाई जा रही है. शाम करीब चार बजे दोनों छोर आसपास में मिला दिए गए हैं.

पढ़ें: हिमाचल में 11 फरवरी से फिर बिगड़ेगा मौसम, बारिश बर्फबारी की संभावना

कुल्लू: भारी बर्फबारी की वजह से बंद औट-आनी-सैंज नेशनल हाईवे-305 फिर से यातायात के लिए बहाल हो गया है. मार्ग बहाल होने से बाह्य सराज, आनी-निरमंड की 58 पंचायतों के साथ करसोग, किन्नौर, रामपुर, और कुमारसैन के लोगों ने 37 दिनों के बाद राहत की सांस ली है.

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने छह से आठ फीट बर्फ काटकर मार्ग को खोला है. हाईवे के दोनों तरफ भारी बर्फ और सड़क की सतह पर बर्फ की परत होने से फिसलन का खतरा है. ऐसे में वाहन चालकों को वाहन न चलाने की हिदायत दी गई है. लोगों की सुविधा को देखते हुए परिवहन निगम की बसों को सोझा तक भेजा जा रहा है.

वीडियो रिपोर्ट.

एनएचएआई ने रविवार दोपहर करीब चार बजे स्नो कटर, जेसीबी और डोजर से बर्फ हटाकर दर्रे को खोलने में सफलता हासिल की है. रविवार को 40 से अधिक लोगों ने दर्रे को पैदल आर-पार किया. वहीं, छोटे वाहनों से भी दर्रे को आर-पार किया जा सकेगा. निगम की बसें जलोड़ी दर्रा से 5 किलोमीटर पीछे सोझा तक जा रही है. आने वाले कुछ दिनों में जिला मुख्यालय से चलने वाली बस सेवा भी शुरू होने की उम्मीद है.

आसान हो जाएगा कुल्लू आना-जाना

स्थानीय निवासी ने कहा कि दर्रे के बहाल होने से बाह्य सराज के लोगों को राहत मिली है. जिला मुख्यालय कुल्लू आना-जाना आसान हो जाएगा. वहीं, एनएचएआई के सुपरवाइजर यशवर ठाकुर ने कहा कि रविवार शाम को हाईवे-305 बहाल हो गया है. दर्रा को खोलने के लिए दोनों तरफ से मशीनरी की सहायता से बर्फ हटाई जा रही है. शाम करीब चार बजे दोनों छोर आसपास में मिला दिए गए हैं.

पढ़ें: हिमाचल में 11 फरवरी से फिर बिगड़ेगा मौसम, बारिश बर्फबारी की संभावना

Intro:जलोड़ी दर्रा हुआ बहाल, जल्द दर्रे पर दौड़ेंगे बड़े वाहनBody:




बीते तीन जनवरी को भारी बर्फबारी से बंद हुआ औट-आनी-सैंज नेशनल हाईवे-305 यातायात के लिए बहाल हो गया है। मार्ग बहाल होने से जलोड़ी दर्रा से बाह्य सराज आनी-निरमंड की 58 पंचायतों के साथ करसोग, किन्नौर, रामपुर, और कुमारसैन के लोगों ने 37 दिनों के बाद राहत की सांस ली है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने करीब छह से आठ फीट तक बर्फ काटकर इस मार्ग को खोला है। हाईवे के दोनों तरफ भारी बर्फ और सड़क की सतह पर बर्फ की परत होने से अभी फिसलन का खतरा है। ऐसे में वाहन चालकों को वाहन न चलाने की हिदायत दी है। हालांकि, लोगों की सुविधा को देखते हुए परिवहन निगम की बसों को सोझा तक भेजा जा रहा है। एनएचएआई ने रविवार दोपहर करीब चार बजे स्नो कटर, जेसीबी और डोजर से बर्फ हटाकर दर्रे को खोलने में सफलता हासिल की। रविवार को करीब 40 से अधिक लोगों ने दर्रे को पैदल आरपार किया। अब छोटे वाहनों से भी दर्रे को आरपार किया जा सकेगा। निगम की बस जलोड़ी दर्रा से पांच किलोमीटर पीछे सोझा तक जा रही है। अगले कुछ दिनों बाद जिला मुख्यालय से चलने वाली कुल्लू-बागासराहन, कुल्लू-जाओं, कुल्लू-दलाश, कुल्लू-रामपुर और कुल्लू-आनी बस सेवा भी शुरू होने की उम्मीद है।
अब आसान हो जाएगा कुल्लू आना-जाना
स्थानीय जगदीश ठाकुर, रमेश चंद, लाल सिंह, तेज राम, दलीप सिंह, मेघ सिंह, अनूप राम और जयप्रकाश ने कहा कि दर्रे के बहाल होने से बाह्य सराज के लोगों को राहत मिली है। अब जिला मुख्यालय कुल्लू आना-जाना आसान हो जाएगा। Conclusion:

एनएचएआई के सुपरवाइजर यशवर ठाकुर ने कहा कि रविवार शाम को हाईवे-305 बहाल हो गया है। दर्रा को खोलने के लिए मशीनरी दोनों तरफ से बर्फ हटाने में लगी हुई थी। शाम करीब चार बजे दोनों छोर आसपास में मिला दिए गए हैं।
Last Updated : Feb 10, 2020, 11:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.