ETV Bharat / state

Jairam Thakur On Himachal Flood: हिमाचल आपदा पर सियासत शुरू, राहत कार्य में देरी पर भड़के जयराम, हालात की चर्चा के लिए दिल्ली रवाना - Jairam leaves for Delhi

हिमाचल में आई बाढ़ के बाद लगातार राहत बचाव कार्य जारी है. वहीं, पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने राहत कार्य में देरी को नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कांग्रेस राहत देने की दिशा में कोई काम नहीं कर पाई है. वहीं, हिमाचल की हालात को लेकर चर्चा करने के लिए जयराम दिल्ली के लिए रवाना हुए है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 13, 2023, 11:56 AM IST

Updated : Jul 13, 2023, 1:15 PM IST

कुल्लू: पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हिमाचल की स्थिति के बारे में चर्चा करने के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री भुंतर हवाई अड्डा से दिल्ली के लिए रवाना हुए. इस दौरान जयराम ने कहा बाढ़ के चलते हिमाचल में स्थिति काफी खराब है, लेकिन कांग्रेस सरकार अभी तक लोगों को राहत देने की दिशा में कोई काम नहीं कर पाई है. ऐसे में अब केंद्र सरकार से भी राहत देने के लिए चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा वे लगातार केंद्र सरकार के संपर्क में है और वायु सेना के हेलीकॉप्टर भी लोगों को रेस्क्यू करने में अपनी अहम भूमिका निभा रही है.

वहीं, बीते दिन नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र कुल्लू जिला का दौरा किया. अपने दौरे पर वह सबसे पहले सैंज के निकले, लेकिन विहाली से आगे मार्ग बंद होने के कारण वो सैंज नहीं जा पाए. इस दौरान उन्होंने विहाली में ही बाढ़ प्रभावितों से मुलाकात की और उनकी समस्या सुनी. साथ ही जयराम ने बाढ़ पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

कुल्लू दौरे पर पहुंचे जयराम ने बाढ़ प्रभावितों का हालचाल जाना. इस दौरान उन्होंने कहा राहत और बचाव कार्य को लेकर सरकार से बात की जा रही है. सैंज में बहुत भारी नुकसान हुआ है. यहां एक करोड़ की धनराशि बहुत कम है. उन्होंने कहा सरकार को सबसे पहले यह सुनिश्चित करना चाहिए कि जो बेघर हुए हैं, उनके खाने-पीने और रहने की व्यवस्था हो.

उन्होंने कहा सैंज में सबकुछ तबाह हुआ है और भारी नुकसान है. सड़कें बंद है, संचार व्यवस्था ठप है, पानी की योजनाएं ध्वस्त है. इसलिए सरकार को शीघ्र रिस्टोरेशन करनी चाहिए. इसके बाद वे बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र भुंतर पहुंचे. यहां उन्होंने क्षेत्र का दौरा किया और प्रभावित लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी. समस्याएं सुनकर उन्होंने राहत कार्यों से नाराजगी जताते हुए कहा तीन दिनों के बाद भी प्रभावितों को फौरी राहत नहीं मिली है. सरकार को प्रभावित लोगों को तुरंत राहत देनी चाहिए. कम से कम उनके खाने-पीने व रहने की व्यवस्था सबसे पहले करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: Chandratal Rescue Operation: भारतीय वायु सेना ने चंद्रताल से 7 लोगों को किया रेस्क्यू, जल्द निकाले जाएंगे सभी पर्यटक: CM सुक्खू

कुल्लू: पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हिमाचल की स्थिति के बारे में चर्चा करने के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री भुंतर हवाई अड्डा से दिल्ली के लिए रवाना हुए. इस दौरान जयराम ने कहा बाढ़ के चलते हिमाचल में स्थिति काफी खराब है, लेकिन कांग्रेस सरकार अभी तक लोगों को राहत देने की दिशा में कोई काम नहीं कर पाई है. ऐसे में अब केंद्र सरकार से भी राहत देने के लिए चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा वे लगातार केंद्र सरकार के संपर्क में है और वायु सेना के हेलीकॉप्टर भी लोगों को रेस्क्यू करने में अपनी अहम भूमिका निभा रही है.

वहीं, बीते दिन नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र कुल्लू जिला का दौरा किया. अपने दौरे पर वह सबसे पहले सैंज के निकले, लेकिन विहाली से आगे मार्ग बंद होने के कारण वो सैंज नहीं जा पाए. इस दौरान उन्होंने विहाली में ही बाढ़ प्रभावितों से मुलाकात की और उनकी समस्या सुनी. साथ ही जयराम ने बाढ़ पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

कुल्लू दौरे पर पहुंचे जयराम ने बाढ़ प्रभावितों का हालचाल जाना. इस दौरान उन्होंने कहा राहत और बचाव कार्य को लेकर सरकार से बात की जा रही है. सैंज में बहुत भारी नुकसान हुआ है. यहां एक करोड़ की धनराशि बहुत कम है. उन्होंने कहा सरकार को सबसे पहले यह सुनिश्चित करना चाहिए कि जो बेघर हुए हैं, उनके खाने-पीने और रहने की व्यवस्था हो.

उन्होंने कहा सैंज में सबकुछ तबाह हुआ है और भारी नुकसान है. सड़कें बंद है, संचार व्यवस्था ठप है, पानी की योजनाएं ध्वस्त है. इसलिए सरकार को शीघ्र रिस्टोरेशन करनी चाहिए. इसके बाद वे बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र भुंतर पहुंचे. यहां उन्होंने क्षेत्र का दौरा किया और प्रभावित लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी. समस्याएं सुनकर उन्होंने राहत कार्यों से नाराजगी जताते हुए कहा तीन दिनों के बाद भी प्रभावितों को फौरी राहत नहीं मिली है. सरकार को प्रभावित लोगों को तुरंत राहत देनी चाहिए. कम से कम उनके खाने-पीने व रहने की व्यवस्था सबसे पहले करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: Chandratal Rescue Operation: भारतीय वायु सेना ने चंद्रताल से 7 लोगों को किया रेस्क्यू, जल्द निकाले जाएंगे सभी पर्यटक: CM सुक्खू

Last Updated : Jul 13, 2023, 1:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.