ETV Bharat / state

अब हवा में चलेगी साइकिल, मनाली में देश का सबसे ऊंचा स्काई साइकिलिंग ट्रैक तैयार - अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण खेल संस्थान

पर्यटन स्थल गुलाबा में वन विभाग की और से एक नेचर पार्क को तैयार किया जा रहा है, जिसमें पर्यटक सहित स्थानीय लोग भी नई गतिविधियों का आनंद ले सकेंगे.

मनाली में देश का सबसे ऊंचा स्काई साइकिलिंग ट्रैक तैयार
author img

By

Published : Aug 30, 2019, 4:46 PM IST

मनाली: पर्यटन नगरी मनाली के गुलाबा में नौ हजार फीट की ऊंचाई पर देश का सबसे ऊंचा स्काई साइकलिंग ट्रैक बनकर तैयार हो गया है. वीरवार को ट्रैक का सफल ट्रायल भी किया गया. साइकलिंग ट्रैक की दूरी 350 मीटर है. अक्टूबर के पहले सप्ताह में ट्रैक को पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा.

साइकलिंग ट्रैक अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण खेल संस्थान मनाली के निदेशक कर्नल नीरज राणा की देखरेख में बना है. बता दें कि स्काई साइकलिंग ट्रैक से सरकारी राजस्व को भी मजबूती मिलेगी और सैलानियों को भी साहसिक गतिविधियों में भाग लेने का मौका मिल सकेगा.

वीडियो

वन विभाग के अरण्यपाल अनिल शर्मा ने बताया कि पर्यटन स्थल गुलाबा में वन विभाग की और से एक नेचर पार्क को तैयार किया जा रहा है, जिसमें पर्यटक सहित स्थानीय लोग भी नई गतिविधियों का आनंद ले सकेंगे. उन्होंने कहा कि गुलाबा की इस प्रकृति वाटिका में 450 मीटर लंबी जीप लाइन भी बनाई गई है.

ये भी पढ़ें: छात्रा से मारपीट मामले में एसडीएम ने की पूछताछ, विभाग शिक्षिका को कर चुका है सस्पेंड

अनिल शर्मा ने बताया कि स्काई साइकिलिंग का ट्रैक तीन हजार मीटर में फैला हुआ है. ये देश का पहला ऐसा ट्रैक है जंहा पर स्काई साइकलिंग की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस पार्क में न केवल स्काई साइकिलिंग और जिप लाइन की गतिविधियों के साथ-साथ वॉकिंग ट्रेक, प्ले एरिया, रोप क्रॉस, पिकनिक एरिया, टावर सहित ट्री हाउस, ट्री ग्रोव, लॉन, योग व मेडिटेशन, प्रकृति झरना, रेस्तरां व शॉपिग कांप्लेक्स, स्नो गेम्स, जीप लाइन और रैपलिंग जैसी साहसिक गतिविधियां भी करवाई जाएंगी.

मनाली: पर्यटन नगरी मनाली के गुलाबा में नौ हजार फीट की ऊंचाई पर देश का सबसे ऊंचा स्काई साइकलिंग ट्रैक बनकर तैयार हो गया है. वीरवार को ट्रैक का सफल ट्रायल भी किया गया. साइकलिंग ट्रैक की दूरी 350 मीटर है. अक्टूबर के पहले सप्ताह में ट्रैक को पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा.

साइकलिंग ट्रैक अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण खेल संस्थान मनाली के निदेशक कर्नल नीरज राणा की देखरेख में बना है. बता दें कि स्काई साइकलिंग ट्रैक से सरकारी राजस्व को भी मजबूती मिलेगी और सैलानियों को भी साहसिक गतिविधियों में भाग लेने का मौका मिल सकेगा.

वीडियो

वन विभाग के अरण्यपाल अनिल शर्मा ने बताया कि पर्यटन स्थल गुलाबा में वन विभाग की और से एक नेचर पार्क को तैयार किया जा रहा है, जिसमें पर्यटक सहित स्थानीय लोग भी नई गतिविधियों का आनंद ले सकेंगे. उन्होंने कहा कि गुलाबा की इस प्रकृति वाटिका में 450 मीटर लंबी जीप लाइन भी बनाई गई है.

ये भी पढ़ें: छात्रा से मारपीट मामले में एसडीएम ने की पूछताछ, विभाग शिक्षिका को कर चुका है सस्पेंड

अनिल शर्मा ने बताया कि स्काई साइकिलिंग का ट्रैक तीन हजार मीटर में फैला हुआ है. ये देश का पहला ऐसा ट्रैक है जंहा पर स्काई साइकलिंग की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस पार्क में न केवल स्काई साइकिलिंग और जिप लाइन की गतिविधियों के साथ-साथ वॉकिंग ट्रेक, प्ले एरिया, रोप क्रॉस, पिकनिक एरिया, टावर सहित ट्री हाउस, ट्री ग्रोव, लॉन, योग व मेडिटेशन, प्रकृति झरना, रेस्तरां व शॉपिग कांप्लेक्स, स्नो गेम्स, जीप लाइन और रैपलिंग जैसी साहसिक गतिविधियां भी करवाई जाएंगी.

Intro: लोकेश मनाली
स्पेशल स्टोरी
पर्यटन नगरी मनाली के गुलाबा में स्काई साइकिलिंग का ट्रायल रहा सफल ।
मनाली में अब पर्यटक रिवर राफटिंग और पैरागलाइडिंग के अलावा स्काई साइकिलिंग का भी ले सकेंगे लुत्फ।
गुलाबा में करीब नौ हजार फीट की उंचाई पर देश का सबसे उंचा स्काई साइकिलिंग ट्रैक बनकर हुआ तैयारBody:एंकर:- हिमाचल प्रदेश का नाम सुनते ही जंहा मन में एक अलग से एहसास की अनुभूति होती हैं वहीं यहां के हरे भरे देवदार के वृक्ष और बर्फ की सफेद चादर ओढे उंची उंची पहाडियां हमेशा से ही पर्यटकों को अपनी और आर्कषित करती रही हैं । हर साल लाखों की संख्या में देशी एवं विदेशी पर्यटक इसकी खूबसूरती को निहारने के लिए यंहा पंहुचते हैं । और ऐसे में जब बात हो रही हो कुल्लू मनाली की तो हमारे मन में ऊंचे ऊंचे पहाड, बर्फ और पहाडीयों के मध्य से कल कल बहती ब्यास नदी की जलधारा का दृश्य सामने आ जाता है । इसी खूबसूरती का लुप्त लेने के लिए हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक कुल्लू मनाली का रूख करतें हैं और यहां बहती ब्यास की ठंडी जलधारा में पुरी थकान को भूलकर जमकर मस्ती करते हैं । हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक यंहा आकर साहसिक गतिबिधियां पैरागलाइडिंग और रिवर राफटिंग का खुब लुत्फ लेते हैं । लेकिन अब मनाली आने वाले पर्यटक इन साहसिक गतिविधियों के अलावा स्काई साइकिल का भी आनंन्द ले सकेंगे । मनाली के पर्यटन स्थल गुलाबा में करीब नौ हजार फीट की उंचाई पर देश का सबसे उंचा स्काई साइकिलिंग ट्रैक बनकर तैयार हो गया है। इस स्काई साइकिलिंग का किया गया ट्रायल भी सफल रहा है और अब जल्द इस पर्यटकों के लिए भी खोल दिया जायेगा । जिससे अब पर्यटक मनाली में पैराग्लाइडिंग ,रिवर राफटिंग के अलावा स्काई साइकिलिंग का भी लुत्फ ले सकेंगें। अधिक जानकारी देते हुए वन विभाग के अरण्यपाल अनिल शर्मा ने बताया कि पर्यटन स्थल गुलाबा में वन विभाग की और से एक नेचर पार्क को तैयार किया जा रहा है । जिसमें पर्यटक संग आम जनता को कुछ नई गतिविधियों का मजा ले सकेंगे । उन्होने कहा कि गुलाबा नेचर पार्क में एक जिप लाईन जो 450 मीटर लम्बी है और एक स्काई साइकिंलिग ट्रैक को तैयार किया गया है जो 350 मीटर लम्बी है और इसका ट्रायल भी बीते दिनों को किया गया है जो सफल रहा है । अनिल शर्मा ने बताया कि इन दिनों गतिविधियों को अटल बिहारी वाजपेयी पर्वातारोहण संस्थान की तरफ से तैयार किया जा रहा है तथा इस चलाने के लिए स्थानिय युवकों को भी अटल बिहारी वाजपेयी पर्वातारोहण संस्थान से प्रक्षिशण दिया जा रहा है। वहीं अरणय पाल अनिल शर्मा ने बताया कि जंहा पर इस स्काई साइकिलिंग का ट्रैक तैयार किया गया है वह क्षेत्र तीन हजार मीटर में फैला हुआ है और इस हाईट पर यह देश का पहला ऐसा ट्रैक है जंहा पर स्काई साइकिलिंग की जायेगी । उन्होने कहा कि इस पार्क में न केवल स्काई साइकिलिंग और जिप लाईन की गतिविधियां होगी ब्लकि इसके अलावा वॉकिंग ट्रेल,साइकलिंग ट्रैक,गजिबोज आदि अन्य गतिविधियां भी होगी । उन्होने कहा कि इस पार्क को आने वाले गर्मीयों के पर्यटन सीजन से पहले तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है ।

बाइट:- अनिल शर्मा ,अरण्यपाल जिला कुल्लू।Conclusion:मनाली के पर्यटन स्थल गुलाबा में करीब नौ हजार फीट की उंचाई पर देश का सबसे उंचा स्काई साइकिलिंग ट्रैक बनकर तैयार हो गया है। इस स्काई साइकिलिंग का किया गया ट्रायल भी सफल रहा है और अब जल्द इस पर्यटकों के लिए भी खोल दिया जायेगा । जिससे अब पर्यटक मनाली में पैराग्लाइडिंग ,रिवर राफटिंग के अलावा स्काई साइकिलिंग का भी लुत्फ ले सकेंगें साथ ही इन गतिविधियों के आरम्भ हेाने से यंहा के पर्यटन कारोबार को भी काफी लाभ पंहुचेगा ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.