कुल्लू: जिला में पुलिस भर्ती प्रक्रिया पुलिस लाइन वाशिंग कुल्लू में आयोजित की जाएगी. भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षा 30 जुलाई से 1 अगस्त तक चलेगी. शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए आने से पहले अभ्यर्थी निम्नलिखित निर्देशों का पालन करना होगा.
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए उनके आवेदन के समय पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस या ई-मेल द्वारा सूचित किया जाएगा. अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षा की निर्धारित तिथि को जानने के लिए हिमाचल प्रदेश पुलिस की वेबसाइट से जानकारी ले सकते हैं. वहीं, अन्य जानकारी की स्थिति में उनकी सुविधा के लिए संबंधित उप-मण्डलीय पुलिस अधिकारी कार्यालय व संबंधित पुलिस थानों के सूचना पट्ट में भी एक प्रतिलिपि सूचना के लिए लगाई गई है.
ये भी पढे़ं-'दलदल' बनी आनी-बश्ता सड़क, HRTC ने किया रूट डायवर्ट, सेब सीजन पीक पर होने से बागवान परेशान
एसपी ने कहा कि परीक्षा की तिथि के अनुसार 30 जुलाई को आवेदन पत्र संख्या 684 से 100670 तक केवल महिला अभ्यर्थी के लिए होगी. वहीं, 31 जुलाई को आवेदन पत्र संख्या 60 से 61037 तक केवल पुरूष अभ्यर्थी के लिए होगी. जबकि 1 जुलाई को आवेदन पत्र संख्या 61100 से 100650 तक केवल पुरूष अभ्यर्थी के लिए और आवेदन पत्र संख्या 167 से 99099 तक केवल पुरुष चालक अभ्यर्थी के लिए परीक्षा होगी.
एसपी ने कहा कि समस्त अभ्यर्थियों को ये भी निर्देश दिया जाता है कि वे शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए निर्धारित तिथि को उपस्थित रहे और परीक्षा वाले दिन अभ्यर्थी अपने साथ उपरोक्त प्रपत्र की एक प्रतिलिपि और दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि सभी अभ्यर्थी रोजगार या पुलिस में भर्ती करवाने वाले बिचौलियों/दलालों से सावधान रहें. वहीं, अगर अभ्यर्थी या उनके परिजनों को इस संदर्भ में कोई फोन काल करता है तो तुरंत कार्यालय पुलिस अधीक्षक के कन्ट्रोल रूम पर सूचित करें.
ये भी पढे़ं-शराब पीकर महिला ने मचाया हुड़दंग, खानी पड़ी हवालात की हवा