ETV Bharat / state

बर्फबारी एक बार फिर पड़ी 'भारी', रोहतांग दर्रे में 3 फीट ताजा हिमपात

जिला कुल्लू में जहां बारिश का दौर जारी है, वहीं लाहौल स्पीति में बर्फबारी से घाटी की मुश्किलें बढ़ गई है. भारी बर्फबारी के कारण लाहौल घाटी के सड़क मार्ग भी प्रभावित हुए हैं.

heavy snowfall in rohtang kullu
बर्फबारी एक बार फिर पड़ी 'भारी'
author img

By

Published : Mar 14, 2020, 10:01 AM IST

कुल्लू: गर्मियों में देश-दुनिया के सैलानियों को बर्फ से रूबरू करवाने वाले मनाली के पसंदीदा पर्यटन स्थल रोहतांग दर्रे में 3 फीट ताजा हिमपात हुआ है. भारी बर्फबारी के कारण लाहौल हाटी में जनजीवन प्रभावित है.

भारी हिमपात के चलते बस सहित सभी वाहन सेवाएं ठप होने से लोगों को पैदल सफर करना पड़ रहा है, जबकि बीआरओ की मनाली-लेह मार्ग बहाली को भी झटका लगा है. शुक्रवार को लाहौल में कोकसर से लेकर केलंग तक भारी बर्फबारी हुई. कोकसर में सवा फीट जबकि केलंग में आधा फीट से अधिक बर्फ गिरी है.

पिछले कुछ दिनों से लगातार खराब चल रहे मौसम के कारण तापमान में गिरावट आई है. एक ओर जहां मैदानी क्षेत्रों में पारा चढ़ने लगा है, वहीं पर्यटन नगरी मनाली और लाहौल में मौसम ने एक बार फिर करवट बदलकर सर्दी का एहसास करा दिया है.

बर्फबारी ने बीआरओ की मुश्किलें फिर से बढ़ा दी हैं. बीआरओ कुछ दिनों से रोहतांग दर्रे से बर्फ हटाने का काम युद्ध स्तर पर कर रहा था. मनाली की ओर से बीआरओ रोहतांग से बर्फ हटाते हुए 30 किलोमीटर दूर ब्यासनाला, जबकि लाहौल की ओर से भी ग्रांफू तक पहुंच गया था. लेकिन एक बार फिर बर्फबारी ने बीआरओ और लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं

वीडियो रिपोर्ट

बीआरओ कमांडर कर्नल उमा शंकर ने बताया कि बर्फबारी के कारण सड़क बहाली कार्य प्रभावित हुआ है. बीआरओ को फिर से लाहौल की ओर शटिंगरी से और मनाली की ओर गुलाबा से सड़क बहाली का काम शुरू करना पड़ेगा है.

पर्यटन स्थलों में बर्फबारी से कारोबारी और सैलानी खुश हैं. होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप ठाकुर ने बताया कि ताजा बर्फबारी से पर्यटन कारोबार को पंख लगेंगे. रोहतांग दर्रे सहित कुल्लू-मनाली के सभी ऊंचे पहाड़ बर्फबारी के बाद और भी आकर्षक हो गए हैं.

ये भी पढ़ें: लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, बर्बादी की कगार पर गेहूं की फसल

कुल्लू: गर्मियों में देश-दुनिया के सैलानियों को बर्फ से रूबरू करवाने वाले मनाली के पसंदीदा पर्यटन स्थल रोहतांग दर्रे में 3 फीट ताजा हिमपात हुआ है. भारी बर्फबारी के कारण लाहौल हाटी में जनजीवन प्रभावित है.

भारी हिमपात के चलते बस सहित सभी वाहन सेवाएं ठप होने से लोगों को पैदल सफर करना पड़ रहा है, जबकि बीआरओ की मनाली-लेह मार्ग बहाली को भी झटका लगा है. शुक्रवार को लाहौल में कोकसर से लेकर केलंग तक भारी बर्फबारी हुई. कोकसर में सवा फीट जबकि केलंग में आधा फीट से अधिक बर्फ गिरी है.

पिछले कुछ दिनों से लगातार खराब चल रहे मौसम के कारण तापमान में गिरावट आई है. एक ओर जहां मैदानी क्षेत्रों में पारा चढ़ने लगा है, वहीं पर्यटन नगरी मनाली और लाहौल में मौसम ने एक बार फिर करवट बदलकर सर्दी का एहसास करा दिया है.

बर्फबारी ने बीआरओ की मुश्किलें फिर से बढ़ा दी हैं. बीआरओ कुछ दिनों से रोहतांग दर्रे से बर्फ हटाने का काम युद्ध स्तर पर कर रहा था. मनाली की ओर से बीआरओ रोहतांग से बर्फ हटाते हुए 30 किलोमीटर दूर ब्यासनाला, जबकि लाहौल की ओर से भी ग्रांफू तक पहुंच गया था. लेकिन एक बार फिर बर्फबारी ने बीआरओ और लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं

वीडियो रिपोर्ट

बीआरओ कमांडर कर्नल उमा शंकर ने बताया कि बर्फबारी के कारण सड़क बहाली कार्य प्रभावित हुआ है. बीआरओ को फिर से लाहौल की ओर शटिंगरी से और मनाली की ओर गुलाबा से सड़क बहाली का काम शुरू करना पड़ेगा है.

पर्यटन स्थलों में बर्फबारी से कारोबारी और सैलानी खुश हैं. होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप ठाकुर ने बताया कि ताजा बर्फबारी से पर्यटन कारोबार को पंख लगेंगे. रोहतांग दर्रे सहित कुल्लू-मनाली के सभी ऊंचे पहाड़ बर्फबारी के बाद और भी आकर्षक हो गए हैं.

ये भी पढ़ें: लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, बर्बादी की कगार पर गेहूं की फसल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.