ETV Bharat / state

VIDEO: सोलंग के साथ लगते नाले में हिमखंड गिरने से मची अफरा-तफरी, ग्रामीणों में खौफ

मनाली के सोलंग गाव में कई सालों बाद बड़ा हिमखंड गिरा है. जिससे इलाके के लोग दहशत में है.

मनाली के सोलंग गाव में हिमस्खलन
author img

By

Published : Feb 22, 2019, 9:09 PM IST

कुल्लू: मनाली के सोलंग गांव के साथ लगते नाले में भारी हिमखंड गिरने से अफरा तफरी मच गई. शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे गिरे हिमखंड से स्कूल भवन क्षतिग्रस्त होने से बच गया. हिमखंड गिरने से इलाके के ग्रामीणों में खौफ का माहौल है.

ग्रामीणों का कहना है कि गांव के साथ लगते नाले में कई सालों बाद भारी हिमखण्ड गिरा है. गनीमत रही कि जिस समय हिमखंड आया उस समय उस रास्ते में कोई नहीं था. ग्रामीणों ने बताया कि हिमखंड गिरने की आवाज 2 किमी दूर तक सुनाई दी.

Glacier in Solang village of manali
मनाली के सोलंग गाव में हिमस्खलन

सोलंग गांव के ग्रामीण ने बताया कि हिमखंड गिरने से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. नाले के साथ बने रास्ते को नुकसान पहुंचा है, जबकि मिडल स्कूल का भवन हिमखंड की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया.

गौर हो कि कुल्लू में लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी से कई जगहों पर हिमखंड गिरने को आशंका बढ़ गई है. नेहरू कुंड व कोठी नाले में भी हिमखंड गिरने की आशंका बनी हुई है.

कुल्लू: मनाली के सोलंग गांव के साथ लगते नाले में भारी हिमखंड गिरने से अफरा तफरी मच गई. शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे गिरे हिमखंड से स्कूल भवन क्षतिग्रस्त होने से बच गया. हिमखंड गिरने से इलाके के ग्रामीणों में खौफ का माहौल है.

ग्रामीणों का कहना है कि गांव के साथ लगते नाले में कई सालों बाद भारी हिमखण्ड गिरा है. गनीमत रही कि जिस समय हिमखंड आया उस समय उस रास्ते में कोई नहीं था. ग्रामीणों ने बताया कि हिमखंड गिरने की आवाज 2 किमी दूर तक सुनाई दी.

Glacier in Solang village of manali
मनाली के सोलंग गाव में हिमस्खलन

सोलंग गांव के ग्रामीण ने बताया कि हिमखंड गिरने से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. नाले के साथ बने रास्ते को नुकसान पहुंचा है, जबकि मिडल स्कूल का भवन हिमखंड की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया.

गौर हो कि कुल्लू में लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी से कई जगहों पर हिमखंड गिरने को आशंका बढ़ गई है. नेहरू कुंड व कोठी नाले में भी हिमखंड गिरने की आशंका बनी हुई है.


---------- Forwarded message ---------
From: bilaspur news <subhashh2@gmail.com>
Date: Fri, Feb 22, 2019, 4:02 PM
Subject: तिरंगे में लिपटे 41 वर्षीय राकेश कुमार के घर जैसे ही पार्थिव शरीर सेना की टुकड़ी ने पहुंचाया तो सैकड़ों की तादाद में इकट्ठे लोगों की आंखें नम रह गई वहीं पूरा गांव है चीखों पुकार से गूंजने लगा।
To: <hpdesk@etvbharat.com>, <rajneeshkumar@etvbharat.com>


बिलासपुर का सूरमा जांबाज कमांडो हवलदार राकेश कुमार तिरंगे में लिपटकर पैतृक गांव घुमारपुर पहुंचा।
बुधवार को जिला किन्नौर में ग्लेशियर की चपेट में आने से 7 जेके राइफल के सुरमे की शहादत हुई है।
शुक्रवार दोपहर 1:45 पर शाहतलाई के बहुद्देशीय ग्राउंड पर सेना के हेलीकॉप्टर से हवालदार राकेश कुमार के पार्थिव शरीर को पहुंचाया गया।
वीरवार को जिला किन्नौर में मौसम खराब होने के कारण हेलीकॉप्टर की उड़ान नहीं हो सकी थी वही आज शुक्रवार को भी सुबह किन्नौर में हेलीकॉप्टर ने चक्कर तो जरूर लगाया था परंतु मौसम खराबी की वजह से दोपहर बाद ही किनौर से पार्थिव शरीर को लेकर हेलीकॉप्टर की उड़ान हुई
शाहतलाई में भी सैकड़ों लोग तिरंगे में लिपटे जांबाज सुरमें को देखने के लिए हेलीपैड पर एकत्रित रहे वही सेना के कैप्टन अविनाश कुमार की टुकड़ी ने पार्थिव शरीर को सेना के गाड़ी से पैतृक गांव घुमारपुर पहुंचाया
तिरंगे में लिपटे 41 वर्षीय राकेश कुमार के घर जैसे ही पार्थिव शरीर सेना की टुकड़ी ने पहुंचाया तो सैकड़ों की तादाद में इकट्ठे लोगों की आंखें नम रह गई वहीं पूरा गांव है चीखों पुकार से गूंजने लगा।

हेलीपैड पर प्रशासन की ओर से जहां एसी टू डीसी पूजा चौहान व पूर्व सहकारिता मंत्री रिखी राम कौंडल भी उपस्थित रहे।

हवालदार राकेश कुमार के पार्थिव शरीर के घर पहुंचते ही परिवार कि चीखों पुकार मानो आसमान को चीर रही हो ऐसा मुहाल लग रहा था वही माता कौशल्या और पिता चिरंजीलाल और पत्नी ममता और दोनों बेटे मनीष और विवेक के ऊपर तिरंगे में लिपटे राकेश कुमार को देख पहाड़ सा ही टूट पड़ा और इस हादसे से बुरी तरह टूटा परिवार सदमे को सहन नहीं कर पा रहा था।
वही सैकड़ों लोग पिछले 3 दिनों से पार्थिव शरीर के इंतजार में नम आंखों से पैतृक गांव हवलदार राकेश कुमार के पहुंचने पर भाव विभोर हो गए
प्रशासन की ओर से एडीएम राजीव कुमार भी इस मौके पर उपस्थित रहे। वहीं पैतृक गांव घर पर पार्थिव शरीर के समय पूर्व मंत्री रिखी राम कौंडल के इलावा पूर्व विधायक डॉ वीरू राम किशोर भी परिवार को इस दुख की घड़ी में ढ़ाढसा बन जाते हुए दिखे।


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.