कुल्लू: जिला में अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव-2019 पर सफाई व्यवस्था बनाए रखने वाले सफाई कर्मचारियों को विशेष सम्मान दिया जाएगा. वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर मंगलवार को कुल्लू के परिधि गृह में सफाई कर्मचारियों को स्वच्छता सेनानी सम्मान प्रदान करेंगे. सुबह 11 बजे आरंभ होने वाले इस समारोह में जिलाधीश डॉ. ऋचा वर्मा, अन्य अधिकारी और नगर परिषद के पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे.
अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष गोविंद सिंह ठाकुर के निर्देशानुसार दशहरा उत्सव में स्वच्छता पर विशेष रूप से ध्यान दिया गया था और आयोजन स्थल पर सफाई व्यवस्था देखने को मिली थी. गोविंद सिंह ठाकुर ने सफाई कर्मचारियों की सेवाओं की सराहना करते हुए इन्हें स्वच्छता सेनानी सम्मान प्रदान करने की घोषणा की थी.