ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने लोगों से की घरों में रहने की अपील

वन एंव परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि कोरोना को लेकर हर व्यक्ति को गंभीर होने की आवश्यकता है. वन मंत्री ने जिला के निवासियों से अपने-अपने घरों में रहकर कोरोना के खतरे से पार पाने में प्रधानमंत्री के प्रयासों को सफल बनाने में अपना योगदान करने की अपील भी की है.

author img

By

Published : Mar 29, 2020, 6:52 PM IST

Forest minister appeals to people
वन मंत्री की लोगों से घर रहने की अपील.

कुल्लू: वन एंव परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि कोरोना को लेकर हर व्यक्ति को गंभीर होने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि अगर किसी को थोड़े से लक्षण भी दिखाई दे तो उसे तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि कोरोना को रोकने के लिए जिले में हर एहतियात बरती जा रही हैं. इस काम में दिन-रात जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभागों सहित अनेक लोग मेहनत कर रहे हैं. मंत्री ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों ने गांव-गांव जाकर 1212 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की,जिन्हें कोरान्टाईन पर रखा गया था.

वीडियो रिपोर्ट.

इसके साथ ही उनके परिवार के अन्य सदस्यों के स्वास्थ्य की भी जांच की गई. यह जिला के लिए अच्छी बात है कि जांच किए गए सभी व्यक्ति पूरी तरह से स्वस्थ पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि जिला में कोई भी कोरोन संक्रमण से पीड़ित नहीं है.

मंत्री की लोगों से घरों में रहने की अपीलवन मंत्री ने जिला के निवासियों से अपने-अपने घरों में रहकर कोरोना के खतरे से पार पाने में प्रधानमंत्री के प्रयासों को सफल बनाने में अपना योगदान करने की अपील की है.

उन्होंने कहा कि इस संबंध में बार बार एडवाईजरी जारी की जा रही हैं और लोगों को लाउड स्पीकरों से जानकारी भी प्रदान की जा रही है. सभी लोग सोशल डिस्टेन्सिग का पालन करें और घर में दूरी बनाकर रखें.

वन मंत्री ने कहा कि यह सोचना गल्त है कि हमें या परिवार के किसी सद्स्य को कोरोना नहीं हो सकता है. इसका पता काफी देर से लगता है. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय केवल घर में रहना और सोशल डिस्टेंसिंग है.

ये भी पढ़ें: शिमला में रह रहे प्रवासी मजदूरों की मुश्किलें बढ़ी, खाने के लिए नहीं मिल रहा खाना

कुल्लू: वन एंव परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि कोरोना को लेकर हर व्यक्ति को गंभीर होने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि अगर किसी को थोड़े से लक्षण भी दिखाई दे तो उसे तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि कोरोना को रोकने के लिए जिले में हर एहतियात बरती जा रही हैं. इस काम में दिन-रात जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभागों सहित अनेक लोग मेहनत कर रहे हैं. मंत्री ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों ने गांव-गांव जाकर 1212 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की,जिन्हें कोरान्टाईन पर रखा गया था.

वीडियो रिपोर्ट.

इसके साथ ही उनके परिवार के अन्य सदस्यों के स्वास्थ्य की भी जांच की गई. यह जिला के लिए अच्छी बात है कि जांच किए गए सभी व्यक्ति पूरी तरह से स्वस्थ पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि जिला में कोई भी कोरोन संक्रमण से पीड़ित नहीं है.

मंत्री की लोगों से घरों में रहने की अपीलवन मंत्री ने जिला के निवासियों से अपने-अपने घरों में रहकर कोरोना के खतरे से पार पाने में प्रधानमंत्री के प्रयासों को सफल बनाने में अपना योगदान करने की अपील की है.

उन्होंने कहा कि इस संबंध में बार बार एडवाईजरी जारी की जा रही हैं और लोगों को लाउड स्पीकरों से जानकारी भी प्रदान की जा रही है. सभी लोग सोशल डिस्टेन्सिग का पालन करें और घर में दूरी बनाकर रखें.

वन मंत्री ने कहा कि यह सोचना गल्त है कि हमें या परिवार के किसी सद्स्य को कोरोना नहीं हो सकता है. इसका पता काफी देर से लगता है. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय केवल घर में रहना और सोशल डिस्टेंसिंग है.

ये भी पढ़ें: शिमला में रह रहे प्रवासी मजदूरों की मुश्किलें बढ़ी, खाने के लिए नहीं मिल रहा खाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.