कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय के साथ लगती लगघाटी में वन विभाग ने वन भूमि पर अवैध कटान का मामला सामने आया है. इस मामले में एक व्यक्ति पर साढ़े चार लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है.
लगघाटी के तहत वन भूमि की निशानदेही के दौरान कटे हुए तीन पेड़ विभाग की भूमि में पाए गए. इसके आधार पर विभाग ने यह जुर्माना किया है. वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार यह मामला करीब एक साल पुराना है. वन विभाग के पास मामले की शिकायत पहुंची. विभाग ने भूमि की निशानदेही के लिए राजस्व विभाग को लिखा.
कुल्लू पुलिस ने सीज की लकड़ी
राजस्व विभाग ने जब भूमि की निशानदेही की तो कटे हुए तीन पेड़ वन भूमि में पाए. हालांकि शिकायत मिलने के बाद ही पुलिस ने लकड़ी को सीज किया था. अब लकड़ी को भी कुल्लू डिपो में लाया जाएगा. उधर, डीएफओ एंजल चौहान ने कहा कि निशानदेही की रिपोर्ट के आधार पर रिपोर्ट बनाई गई है. पुलिस भी मामले की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें: पहले मोदी को शिव बताया, अब जयराम को कृष्ण, राठौर बोले: भाजपा कर रही हिन्दू धर्म का अपमान
ये भी पढ़ें: सोमवार से शुरू होंगी एचपीयू की पीजी कोर्स की परीक्षाएं, एग्जाम देने से पहले जान लें ये शर्तें