ETV Bharat / state

कुल्लू में मनाया गया राष्ट्रीय हथकरघा दिवस, बुनकर बोले- पीएम ने उठाए क्रांतिकारी कदम - बुनकर सेवा केंद्र

जिला कुल्लू में पांचवां राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाया गया. बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी व कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर समारोह में मुख्य अतिथि थे. कार्यक्रम में बुनकरों को हथकरघा दिवस का महत्व बताया गया और केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से अवगत भी कराया गया.

देव सदन कुल्लु में मनाया गया राष्ट्रीय हथकरघा दिवस
author img

By

Published : Aug 8, 2019, 12:59 PM IST

कुल्लू: जिला में पांचवां राष्ट्रीय हथकरघा दिवस धूमधाम से मनाया गया. समारोह में बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी व कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर मुख्य अतिथि थे. समारोह का आरंभ करने से पहले पूर्व विदेश मंत्री दिवंगत सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी गई और उनकी आत्मिक शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया.

इस अवसर पर उद्यमियों और बुनकरों को संबोधित करते हुए सुरेंद्र शौरी ने कहा कि हथकरघा उद्योग ग्रामीण अर्थव्यवस्था का अभिन्न अंग है और इसके उत्थान एवं संवर्द्धन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत से क्रांतिकारी कदम उठाए हैं. नरेंद्र मोदी ने 7 अगस्त 2015 को पहली बार राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाने का निर्णय लेकर करोड़ों बुनकरों को बड़ा सम्मान देने की पहल की थी. उनके कार्यकाल में खादी एवं हथकरघा उद्योग ने नई ऊंचाइयों को छुआ है और इसका उत्पादान एक अलग ब्रांड के रूप में उभर रहे हैं.

जिला कुल्लू
राष्ट्रीय हथकरघा दिवस में शामिल कुल्लु के बुनकर

शौरी ने कहा कि केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय ने कुल्लू में बुनकर सेवा केंद्र की स्थापना की थी. जिसके माध्यम से बुनकरों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं प्रयोग में लाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि कुल्लू और मंडी जिले के बुनकरों को इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए और हथकरघा उद्योग कुल्लवी संस्कृति में पूरी तरह रचा-बसा है. वर्तमान दौर में इसके संरक्षण-संवर्धन और बुनकरों को पर्याप्त पारिश्रमिक सुनिश्चित करने की आवश्यकता है.

ये भी पढ़ेहिमाचल में बरसात का कहर जारी, 91 सड़कें बंद, आने वाले दिनों में होगी हल्की बारिश

इससे पहले बुनकर सेवा केंद्र कुल्लू के उपनिदेशक एचके बरो ने मुख्य अतिथि व सभी बुनकरों का स्वागत किया और लोगों को हथकरघा दिवस का महत्व बताया. उन्होंने बुनकरों को केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं से भी अवगत करवाया. समारोह के दौरान हथकरघा उद्यमियों को विशेष रूप से सम्मानित भी किया गया. कई बुनकरों को पहचान पत्र, यार्न पासबुक और सर्टिफिकेट भी दिए गए.

कुल्लू: जिला में पांचवां राष्ट्रीय हथकरघा दिवस धूमधाम से मनाया गया. समारोह में बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी व कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर मुख्य अतिथि थे. समारोह का आरंभ करने से पहले पूर्व विदेश मंत्री दिवंगत सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी गई और उनकी आत्मिक शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया.

इस अवसर पर उद्यमियों और बुनकरों को संबोधित करते हुए सुरेंद्र शौरी ने कहा कि हथकरघा उद्योग ग्रामीण अर्थव्यवस्था का अभिन्न अंग है और इसके उत्थान एवं संवर्द्धन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत से क्रांतिकारी कदम उठाए हैं. नरेंद्र मोदी ने 7 अगस्त 2015 को पहली बार राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाने का निर्णय लेकर करोड़ों बुनकरों को बड़ा सम्मान देने की पहल की थी. उनके कार्यकाल में खादी एवं हथकरघा उद्योग ने नई ऊंचाइयों को छुआ है और इसका उत्पादान एक अलग ब्रांड के रूप में उभर रहे हैं.

जिला कुल्लू
राष्ट्रीय हथकरघा दिवस में शामिल कुल्लु के बुनकर

शौरी ने कहा कि केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय ने कुल्लू में बुनकर सेवा केंद्र की स्थापना की थी. जिसके माध्यम से बुनकरों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं प्रयोग में लाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि कुल्लू और मंडी जिले के बुनकरों को इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए और हथकरघा उद्योग कुल्लवी संस्कृति में पूरी तरह रचा-बसा है. वर्तमान दौर में इसके संरक्षण-संवर्धन और बुनकरों को पर्याप्त पारिश्रमिक सुनिश्चित करने की आवश्यकता है.

ये भी पढ़ेहिमाचल में बरसात का कहर जारी, 91 सड़कें बंद, आने वाले दिनों में होगी हल्की बारिश

इससे पहले बुनकर सेवा केंद्र कुल्लू के उपनिदेशक एचके बरो ने मुख्य अतिथि व सभी बुनकरों का स्वागत किया और लोगों को हथकरघा दिवस का महत्व बताया. उन्होंने बुनकरों को केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं से भी अवगत करवाया. समारोह के दौरान हथकरघा उद्यमियों को विशेष रूप से सम्मानित भी किया गया. कई बुनकरों को पहचान पत्र, यार्न पासबुक और सर्टिफिकेट भी दिए गए.

Intro:कुल्लु

देव सदन में मनाया गया राष्ट्रीय हथकरघा दिवस, सुषमा स्वराज को दी श्रद्धांजलिBody:

पांचवां राष्ट्रीय हथकरघा दिवस कुल्लू में भी धूमधाम से मनाया गया। देव सदन में आयोजित समारोह में बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, जबकि कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह में सर्वप्रथम पूर्व विदेश मंत्री दिवंगत सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी गई तथा उनकी आत्मिक शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
इस अवसर पर उद्यमियों और बुनकरों को संबोधित करते हुए सुरेंद्र शौरी ने कहा कि हथकरघा उद्योग ग्रामीण अर्थव्यवस्था का अभिन्न अंग है और इसके उत्थान एवं संवर्द्धन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई क्रांतिकारी कदम उठाए हैं। नरेंद्र मोदी ने 7 अगस्त 2015 को पहली बार राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाने का निर्णय लेकर करोड़ों बुनकरों को बहुत बड़ा सम्मान देने की सराहनीय पहल की थी। उनके प्रधानमंत्रित्वकाल में खादी एवं हथकरघा उद्योग ने नई ऊंचाईयों को छुआ है और इसके उत्पाद एक अलग ब्रांड के रूप में उभर रहे हैं।
शौरी ने कहा कि केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय ने कुल्लू में बुनकर सेवा केंद्र की स्थापना की है। इसके माध्यम से बुनकरों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं। कुल्लू और मंडी जिले के बुनकरों को इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। इस मौके पर सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि हथकरघा उद्योग कुल्लवी संस्कृति में पूरी तरह रचा-बसा है। वर्तमान दौर में इसके संरक्षण-संवर्द्धन और बुनकरों को पर्याप्त पारिश्रमिक सुनिश्चित करने की आवश्यकता है।
इससे पहले बुनकर सेवा केंद्र कुल्लू के उपनिदेशक एचके बरो ने मुख्य अतिथि, अन्य अतिथियों, उद्यमियों और सभी बुनकरों का स्वागत किया तथा हथकरघा दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं से भी अवगत करवाया। एनएचडीसी के सहायक प्रबंधक शिवाजी शिंदे, जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक छिमे आंगमो, खादी बोर्ड के विकास अधिकारी विवेक शर्मा, इग्नो केंद्र कुल्लू की प्रभारी प्रोफैसर सीमा शर्मा, ज्योग्राफिकल इंडिकेशन के विशेषज्ञ दोरजे आनंद और एलआईसी अधिकारी प्रेम शर्मा ने भी बुनकरों से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी।
Conclusion:समारोह के दौरान हथकरघा उद्यमियों गुलाब चंद, वीरू बौद्ध, अंशुल मल्होत्रा, रमेश बौद्ध और गुलशन कुमार को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कई बुनकरों को पहचान पत्र, यार्न पासबुक और सर्टिफिकेट भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में हिमबुनकर के अध्यक्ष शिवशरण चौहान, डीआरडीए के परियोजना अधिकारी सुरजीत सिंह, बुनकर केंद्र के अधिकारी वीके सिंह और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.