कुल्लूः जिला कुल्लू उप मंडल की 26 ग्राम पंचायतों में पहले चरण की प्रक्रिया जारी है. ग्राम संसद के चुनाव के लिए लोग भी काफी उत्साहित हैं. बुजुर्गों और महिलाओं समेत तमान मतदाताओं में मतदान को लेकर खासा जोश नजर आ रहा है.
विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने किया मतदान
कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने भी अपनी गृह पंचायत तेगुबेहड़ में मतदान किया. विधायक सुंदर ठाकुर अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर वोट किया. इस दौरान अन्य बुजुर्ग और महिलाएं भी बड़ी संख्या में मतदान केंद्र में अपने मत का प्रयोग करने के लिए आए.
लोगों से मतदान की अपील
मतदान करने के बाद विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने आम जनता से भी ग्राम संसद के लिए मतदान करने का आग्रह किया. सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा हर मतदान केंद्र पर बेहतर तैयारियां की गई हैं और ग्रामीण इलाके के विकास के लिए यह मतदान की प्रक्रिया काफी आवश्यक है. लोग अपने मत का प्रयोग कर अपने उम्मीदवार का चयन करते हैं ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में भी पंचायत के माध्यम से विकास कार्य हो सके.
युवाओं से लेकर बुजुर्गों में दिखा जोश
कुल्लू उपमंडल के मतदान केंद्रों में 95 साल से लेकर 100 साल तक के बुजुर्ग भी अपने परिजनों के मतदान करने के लिए पहुंचे. तो वहीं पहली बार मतदान करने पहुंचे युवाओं में भी खासा जोश नजर आया.
ये भी पढ़ें: पंचायत लोकतांत्रिक व्यवस्था की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी: जयराम ठाकुर