आनी/कुल्लूः नगर पंचायत आनी में पहली बार नगर पंचायत चुनाव हुए. आनी नगर पंचायत में कुल 1246 मतदाता में से 967 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. नगर पंचायत आनी में कुल 77.60% मत डाले गए जिसमें 506 पुरुष और 461 महिलाओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.
मतगणना एसडीएम सभागार में उपमंडलाधिकारी की निगरानी में उपस्थित प्रशासनिक कर्मचारियों के द्वारा की गई. कुछ समय बाद नगर पंचायत परिणाम घोषित कर दिए गए. नगर पंचायत आनी के परिणाम कुछ इस तरह से रहे है.
नगर पंचायत आनी
खोबड़ा-तेशन वार्डः भाजपा उम्मीदवार ने धर्मपाल 74 मतों से विजयी हुए, इन्हें कुल 122 मत मिले.
क्यार कॉलोनी वार्डः भाजपा उम्मीदवार सरसा देवी ने 9 मतों से विजयी हुई, इन्हें कुल 57 मत मिले.
बराड़-किरण बाजार वार्डः भाजपा उम्मीदवार शशि मल्होत्रा( भाजपा) 14 मतों से विजयी हुई, इन्हें कुल 66 मत मिले.
रानी बेहड़ा वार्डः भाजपा उम्मीदवार गुलाब ठाकुर को 18 मतों से विजयी हुए, इन्हें कुल 81 मत मिले.
नालदेहरा वार्डः भाजपा उम्मीदवार देवेंद्र शर्मा को 65 मतों से विजयी हुए, इन्हें कुल 109 मिले.
दोघरी वार्डः कांग्रेस उम्मीदवार अनुपमा देवी को 4 मतों से विजयी हुई, इन्हें कुल 33 मत मिले.
रोपड़ी वार्डः होमेश्वरी जोशी 17 मतों से विजयी हुई,इन्हें कुल 48 मत मिले.
नगर पंचायत निरमंड
निरमंड में भाजपा समर्थित छह पार्षद जीते और एक पार्षद कांग्रेस का विजयी हुआ.
निरमंड वार्डः सरकोटी वार्ड से उषा देवी को 75 मत प्राप्त कर 31 मतों से विजयी हुईं,
शिगाउली वार्डः विद्या देवी 5 मतों से विजयी हुई, इन्हें कुल 66 मत मिले.
सुनारल वार्डः 15 मतों से विजय हुई उन्हें 42 मत मिले.
भीउंटा वार्डः देव राज विजय हुए, इन्हें 116 मत प्राप्त हुए. उनके साथ प्रतिद्वंद्वी को भी 116 मत मिले. इस वार्ड में पर्ची डालकर परिणाम घोषित किया.
डीम वार्डः पदमा 1 मत से विजयी.
विष्णु वार्डः 20 मतों से अमर चंद विजय हुए उन्हें कुल 54 मत मिले.
पोखटू वार्डः विकास शर्मा को 45 मतों से विजय हुए उन्हें 176 मत मिले.
अधिकारियों व कर्मचारियों को दी बधाई
वहीं, एसडीएम व आरओ आनी चेत सिंह ने मतदान प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई थी. उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों का प्रशासन को पूर्ण सहयोग मिला. साथ ही आम जनता ने भी शांतिपूर्ण मतदान के लिए अपना सहयोग दिया.
ये भी पढ़ेंः- भक्ति में शक्ति! 6000 बार साष्टांग होकर माता वैष्णो देवी के दरबार पहुंचा भक्त, बनाया रिकॉर्ड