कुल्लू: शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण कुल्लू मनाली हवाई अड्डा की ओर से गांव छेती में निर्मित 400 मीटर लंबी सड़क के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया. यह सड़क सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत बनाई गई है जिसका खर्च 35 लाख रुपए है.
बिजली की समस्या का समाधान करने के निर्देश
गोविंद ठाकुर ने कहा कि इस सड़क से जाणा तक पहुंचने में 15 किलोमीटर की दूरी कम होगी और 4 पंचायतों के लोग इससे लाभान्वित होंगे. उन्होंने सड़क निर्माण के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण कुल्लू मनाली हवाई अड्डा का आभार व्यक्त किया.
उन्होंने जन समस्याएं सुनते हुए लोगों के आग्रह पर क्षेत्र में बिजली की समस्या का समाधान करने के लिए विभाग को आवश्यक निर्देश जारी किए. उन्होंने सामुदायिक भवन के निर्माण के लिये 3 लाख रुपये की घोषणा भी की.
ये भी पढ़ें: मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट