कुल्लू : गणतंत्र दिवस के मौके पर ऐतिहासिक ढालपुर मैदान पर जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा. समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक दलों व स्कूली छात्राओं के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे. समारोह की अध्यक्षता कृषि मंत्री रामलाल मारकंडा करेंगे.
जिला स्तरीय गणतंत्र समारोह में 13 टुकड़िया गणतंत्र दिवस पर भव्य परेड का आयोजन करेंगे. पुलिस, होमगार्ड, आइटीबीपी के दर्जनों जवानों सहित एनसीसी एयर विंग एनसीसी आर्मी विंग स्काउट एंड गाइड के छात्र गणतंत्र दिवस की तैयारी के लिए खूब पसीना बाहर रहे हैं. समारोह में जिले के सभी गणमान्य लोगों के साथ-साथ नेताओं को भी निमंत्रण दिया गया है. कार्यक्रम सुबह 11 बजे ध्वजारोहण के साथ शुरु होगा.
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस के लिए ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में हिमाचल पुलिस पुरुष जवानों की टुकड़ी, महिला पुलिस जवानों की टुकड़ी, आइटीबीपी पुलिस होमगार्ड एनसीसी एयर विंग आर्मी विंग चार टुकड़िया, स्काउट एंड गाइड की दो टुकड़ियों सीपीसी छात्रों की एक टुकड़ी भाग ले रही हैं.
ये भी पढ़ें: 50वें पूर्ण राज्यत्व दिवस पर जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर ने प्रदेशवासियों दी बधाई