कुल्लू: जिला में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले चिंता का विषय बने हुए हैं. महामारी से मृत्यु दर में बढ़ोतरी हुई है. डीसी डॉ. ऋचा वर्मा ने कोरोना के संकट से निपटने के उपायों को लेकर सोमवार को बैठक का आयोजन किया.
उपायुक्त ने कहा कि जिस घर में कोरोना पॉजिटिव मामला आया है. उस घर के बाहर पोस्टर लगाना सुनिश्चित किया जाए. पोस्टर लगाने से आसपास के लोग सतर्क रहेंगे. उन्होंने पुलिस से कहा कि कंटेनमेंट जोन में किसी भी प्रकार की आवाजाही को रोकने के लिए पुलिस बल की तैनाती की जाए.
विवाह-शादियों व अन्य समारोहों में खाना बनाने वाले रसोईये का 96 घंटे पहले कोरोना टेस्ट करवाना अनिवार्य है. समारोह के मेजबान को आयोजन की सूचना 10 दिन पहले संबंधित तहसीलदार व नायब तहसीलदार को देनी होगी.
राजस्व अधिकारी इसकी सूचना पुलिस को और एसडीएम को देंगे. उपायुक्त ने सभी एसडीएम से कहा कि संबंधित क्षेत्रों में कोरोना के मामले आने पर तुरंत पॉजिटिव व्यक्ति यदि घर पर आइसोलशन में है तो उस मकान को कंटेनमेंट जोन बना दिया जाए.
वहीं, परिवार के सदस्यों को भी होम क्वारंटाइन किया जाए. लोगों से बिजली व पानी के बिलों और अन्य फीस इत्यादि को ऑनलाइन जमा करवाने का आग्रह किया. सार्वजनिक समारोहों में बढ़ रहे मामले शादियों और अन्य सार्वजनिक समारोहों में जलपान करते समय लोगों की भीड़ अधिक होने के कारण और मास्क नहीं लगाने के कारण जिला में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. उन्होंने सार्वजनिक समारोहों में न जाने और विशेष तौर पर बच्चों व बुजुर्गों को ऐसे समारोहों में न ले जाने की अपील की.
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के सुबह के बुलेटिन के मुताबिक कुल्लू जिला में कोरोना के अब तक कुल 3065 मामले सामने आ चुके हैं. जिला में 973 एक्टिव केस हैं. वहीं, महामारी से कुल्लू में 59 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.