कुल्लू: जिला कुल्लू के ढालपुर मैदान में दोपहर बाद तेज हवा व अंधड़ ने जमकर कहर बरपाया. तूफान के चलते पीपल मेला में पहुंचे व्यापारियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं, जिला के बागवानों को भी काफी नुकसान हुआ.
तेज अंधड़ के कारण ढालपुर मैदान में करीब आधा दर्जन व्यापारियों की दुकानों की छतें उड़ गईं. इस दौरान दुकान की छत गिरने से एक व्यापारी भी घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए कुल्लू अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं, तेज अंधड़ के कारण व्यापारियों के सामान को भी नुकसान पहुंचा है.
तेज हवा व अंधड़ के कारण जिला कुल्लू के बंजार, मणिकर्ण, खराहल व सैंज घाटी में भी किसानों व बागवानों को खासा नुकसान हुआ. बता दें कि इन दिनों घाटी में फलदार पेड़ों पर फलों की सेटिंग हो रही है. तेज हवा व अंधड़ के कारण जहां फलों की सेटिंग प्रभावित हुई. वहीं, फल भी पेड़ से टूट कर नीचे गिर रहे हैं, जिससे बागवानों को नुकसान हो रहा है.