कुल्लू: जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार में अस्पताल के नए भवन का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है. निर्माण कार्य में हो रही देरी से स्थानीय जनता को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
अगर अस्पताल का नया भवन बन जाता है तो यहां मरीजों को रखने की क्षमता में बढ़ोतरी होगी और लोगों को भी इलाज के लिए कुल्लू अस्पताल का रुख नहीं करना होगा, लेकिन इसे विभागीय लापरवाही कहें या ठेकेदार की लेटलतीफी जो भवन के इस कार्य को पूरा नहीं कर पा रहे हैं.
अस्पताल के बाहर लगे निर्माण कार्य के बोर्ड के अनुसार इस नए भवन का निर्माण कार्य मई 2019 खत्म होना था और यह भवन जनता को समर्पित किया जाना था, लेकिन साल 2020 में शुरू हो गया और भवन अभी भी आधा अधूरा पड़ा हुआ है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने जनता की सुविधा को देखते हुए अस्पताल के नए भवन के निर्माण कार्य को मंजूरी दी थी और उसके लिए राशि भी स्वीकृत की थी. उसके बाद इस भवन निर्माण का शिलान्यास भी किया गया और इसका कार्य शुरू हो गया, लेकिन बीच में ही इसका कार्य रुक गया और अब इसका निर्माण कार्य बिल्कुल धीमी गति से चल रहा है.
स्थानीय लोगों ने सरकार व प्रशासन से मांग रखी है कि जल्द से जल्द इस भवन निर्माण के कार्य को पूरा किया जाए ताकि आम जनता को बंजार में ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके.
वहीं, जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील चंद्र का कहना है कि उन्होंने अस्पताल भवन निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग को राशि भेज दी है. उसके बाद भी अगर भवन निर्माण कार्य में देरी हो रही है तो वे इस बारे में लोक निर्माण विभाग से भी जानकारी हासिल करेंगे.
ये भी पढ़ेंः CM ने मनाया 55वां जन्मदिन, पीएम मोदी ने भी दी बधाई