ETV Bharat / state

रोहतांग में सड़क बहाली के लिए जुटे BRO के जवान, सीजन में पांचवीं बार हटा रहे हैं बर्फ - मनाली में बर्फबारी

भारी बर्फबारी के बाद बंद पड़े विश्व विख्यात रोहतांग दर्रे को बहाल करने के लिए एक बार फिर बीआरओ के जवानों ने कमर कस ली है.बीआरओ के जवानों ने शनिवार सुबह मौसम के साफ होते ही रोहतांग सड़क मार्ग की बहाली का काम शुरू कर दिया है.

removing snow from road
सड़क बहाली
author img

By

Published : Nov 30, 2019, 11:31 PM IST

मनाली: बीते दिनों घाटी में हुई भारी बर्फबारी के बाद बंद पड़े विश्व विख्यात रोहतांग दर्रे को बहाल करने के लिए एक बार फिर बीआरओ के जवानों ने कमर कस ली है.बीआरओ के जवानों ने शनिवार सुबह मौसम के साफ होते ही रोहतांग सड़क मार्ग की बहाली का काम शुरू कर दिया. उम्मीद जताई जा रही है कि यदि मौसम साफ रहा तो जल्द ही वाहनों की आवाजाही के लिए सड़क मार्ग को बहाल कर लिया जाएगा.

वीडियो

जवान दिन-रात माइनस तापमान में अपनी जान की प्रवाह किए बगैर रोहतांग दर्रे को बहाल करने में जुटे हैं ताकि जल्द से जल्द से लाहौल स्पीती के लोगों की सुवीधा के लिए सड़क मार्ग को खोला जा सके. फिलहाल बीआरओ ने रोहतांग दर्रे को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया है, लेकिन फिर भी वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बता दें कि बीआरओ के जवानों ने इस सीजन में अब तक पांच बार रोहतांग दर्रे को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल किया है. इन दिनों शून्य से नीचे तापमान और करीब चार फिट से अधिक बर्फ बीआरओ के जवानों के लिए चुनौती से कम नहीं है.

मनाली: बीते दिनों घाटी में हुई भारी बर्फबारी के बाद बंद पड़े विश्व विख्यात रोहतांग दर्रे को बहाल करने के लिए एक बार फिर बीआरओ के जवानों ने कमर कस ली है.बीआरओ के जवानों ने शनिवार सुबह मौसम के साफ होते ही रोहतांग सड़क मार्ग की बहाली का काम शुरू कर दिया. उम्मीद जताई जा रही है कि यदि मौसम साफ रहा तो जल्द ही वाहनों की आवाजाही के लिए सड़क मार्ग को बहाल कर लिया जाएगा.

वीडियो

जवान दिन-रात माइनस तापमान में अपनी जान की प्रवाह किए बगैर रोहतांग दर्रे को बहाल करने में जुटे हैं ताकि जल्द से जल्द से लाहौल स्पीती के लोगों की सुवीधा के लिए सड़क मार्ग को खोला जा सके. फिलहाल बीआरओ ने रोहतांग दर्रे को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया है, लेकिन फिर भी वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बता दें कि बीआरओ के जवानों ने इस सीजन में अब तक पांच बार रोहतांग दर्रे को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल किया है. इन दिनों शून्य से नीचे तापमान और करीब चार फिट से अधिक बर्फ बीआरओ के जवानों के लिए चुनौती से कम नहीं है.

Intro:लोकेशन मनाली

बीआरओं के जवानों ने एक बार फिर रोहतांग बहाली का कार्य किया आरम्भ ।

घाटी में मौसम के साफ होते ही बीआरओ ने आरम्भ किया रोहतांग दर्रा बहाली का कार्य ।

मौसम ने साथ दिया तो जल्द बहाल हो सकता है रोहतांग दर्रा ।Body:एकर:- बीते दिनों घाटी में हुई भारी बर्फबारी से बंद पडे विश्व विख्यात रोहतांग दर्रे को बहाल करने के लिए एक बार फिर बीआरओ के जवानों द्वारा कमर कस ली है । बीआरओ के जवानों ने आज सुबह ही घाटी में मौसम के साफ होते ही रोहतांग बहाली का कार्य आरम्भ कर दिया है और उम्मीद जताई जा रही है कि यदि मौसम ने साथ दिया तो जल्द ही रोहतांग दर्रा वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल हो जायेगा । बीआरओं के जवान दिन रात माईन्स तापमान में अपनी जान की प्रवाह की बगैर रोहतांग दर्रे को बहाल करने में जुटे हैं ताकि जल्द से जल्द से जिला लाहैल स्पीती को सड़क मार्ग के द्वारा देश व प्रदेश से जोड़ा जाये ताकि दर्रे के आर पार फंसे लोग आसानी से अपने गन्तवय तक पंहुच सके । बीआरओ ने लगभग रोहतांग दर्रे पर से बर्फ को हटा दिया है और दर्रा को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया है किन्तु इसके बाद भी दर्रे पर दिक्कतें कम होने का नाम नही ले रही है बीआरओ के जवानों ने अब तक इस बार लगभग चार बार रोहतांग दर्रा को को बहाल किया है और पांचवी बार एक बार फिर बीआरओ की टीम रोहतांग बहाली के कायर्स में जुट गई है । बीआरओ के जवान बेशक रोहताग बहाली के कार्य में जुट गये हैं किन्तु उनके सामने भी दिक्कतें भी कम नही है । माईन्स तापमान और चार फिट से अधिक बर्फ और सड़क पर जम चुका पानी बीआरओ के लिए कड़ी चुनौती है ।

रिपोर्ट- सचिन शर्मा, मनाली।

9418711004 ,Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.