ETV Bharat / state

कुल्लू विधानसभा सीट से महेश्वर सिंह नामांकन लेंगे वापस, बीजेपी उम्मीदवार नरोत्तम ठाकुर के लिए करेंगे प्रचार - बीजेपी उम्मीदवार नरोत्तम ठाकुर

बीजेपी हाईकमान के साथ बैठक के बाद महेश्वर सिंह मान गए हैं. उन्होंने अब नामांकन वापस लेने का फैसला लिया है. इसके साथ ही महेश्वर सिंह कुल्लू विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी नरोत्तम ठाकुर के लिए प्रचार करने को तैयार हो गए हैं. (Maheshwar Singh withdraw his nomination)

BJP leader Maheshwar Singh
बीजेपी नेता महेश्वर सिंह नामांकन वापस लेंगे
author img

By

Published : Oct 28, 2022, 3:05 PM IST

Updated : Oct 28, 2022, 4:03 PM IST

कुल्लू: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. ऐसे में मिशन रिपीट में कहीं कोई कमी रह जाए इसके लिए भाजपा के आलाकमान बागी नेताओं को मनाने में जुट गए हैं. इसी कड़ी में कुल्लू विधानसभा सीट से टिकट कटने से नाराज बीजेपी नेता महेश्वर सिंह को आलाकमान ने मना लिया है. बीजेपी हाईकमान के साथ बैठक के बाद महेश्वर सिंह मान गए हैं. उन्होंने अब नामांकन वापस लेने का फैसला लिया है. इस बाबत महेश्वर सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं के साथ हुई बैठक में नामांकन वापस लेने का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कुल्लू विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी नरोत्तम ठाकुर का साथ देने के लिए कहा है. (Maheshwar Singh nomination) ( Himachal Assembly Elections 2022) (Rebels Leaders of bjp in kullu)

कुल्लू के कुल्लू विधानसभा सीट से अब भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश्वर सिंह आजाद प्रत्याशी के तौर पर विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. शुक्रवार को हाथी थान में कार्यकर्ताओं के साथ हुई बैठक में उन्होंने यह निर्णय ले लिया है. महेश्वर सिंह अब शनिवार को अपना नामांकन पत्र भी वापस ले लेंगे. वीरवार शाम के समय शिमला में भाजपा हाईकमान के साथ भी महेश्वर सिंह की एक बैठक आयोजित हुई थी. वहीं, इस बैठक के बाद अब महेश्वर सिंह ने अपने बगावती रुख बदल लिया है और अब अपने कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने की भी बात कही है. (Maheshwar Singh meeting in kullu)

वीडियो.

ऐसे में भाजपा हाईकमान ने नाराज चल रहे महेश्वर सिंह को बनाने में सफलता हासिल कर ली है. वहीं, इसका फायदा अब आने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा के प्रत्याशी नरोत्तम ठाकुर को मिल सकता है, लेकिन भाजपा के ही नाराज नेता राम सिंह के बगावती तेवर कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को नुकसान पहुंचा सकते हैं. पार्टी से टिकट न मिलने से नाराज प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है और वे ग्रामीण क्षेत्रों का लगातार दौरा भी रहे हैं.

Maheshwar Singh meeting in kullu
कुल्लू में महेश्वर सिंह की बैठक.

भाजपा हाईकमान उन्हें मना पाती है या नहीं यह अभी देखना बाकी है. हाथी थान में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता में महेश्वर सिंह ने कहा कि हाईकमान ने उनकी बात को सुना है. इस बात का भी भरोसा दिया है कि कार्यकर्ताओं की बिल्कुल भी अनदेखी नहीं की जाएगी और विकास कार्यों को समान रूप से पूरा किया जाएगा. (Maheshwar Singh withdraw his nomination)

महेश्वर सिंह ने कहा कि, पार्टी का सिपाही होने के नाते और कार्यकर्ताओं के भावनाओं की कद्र करते हुए वह आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव नहीं लड़ेंगे और शनिवार को अपना नामांकन पत्र भी वापस ले लेंगे. वहीं, उन्होंने यह निर्णय लिया है कि वह आगामी दिनों में भाजपा प्रत्याशी नरोत्तम ठाकुर के पक्ष में चुनावी प्रचार में भी जुट जाएंगे.

ये भी पढ़ें: 73 साल की उम्र में निर्दलीय चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं, बेटे की जिम्मेदारी नहीं ले सकता: महेश्वर सिंह

ये भी पढ़ें: BJP प्रत्याशी के तौर पर महेश्वर सिंह का नामांकन रद्द, इंद्रा ठाकुर और राहुल सोलंकी का भी पर्चा खारिज

कुल्लू: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. ऐसे में मिशन रिपीट में कहीं कोई कमी रह जाए इसके लिए भाजपा के आलाकमान बागी नेताओं को मनाने में जुट गए हैं. इसी कड़ी में कुल्लू विधानसभा सीट से टिकट कटने से नाराज बीजेपी नेता महेश्वर सिंह को आलाकमान ने मना लिया है. बीजेपी हाईकमान के साथ बैठक के बाद महेश्वर सिंह मान गए हैं. उन्होंने अब नामांकन वापस लेने का फैसला लिया है. इस बाबत महेश्वर सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं के साथ हुई बैठक में नामांकन वापस लेने का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कुल्लू विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी नरोत्तम ठाकुर का साथ देने के लिए कहा है. (Maheshwar Singh nomination) ( Himachal Assembly Elections 2022) (Rebels Leaders of bjp in kullu)

कुल्लू के कुल्लू विधानसभा सीट से अब भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश्वर सिंह आजाद प्रत्याशी के तौर पर विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. शुक्रवार को हाथी थान में कार्यकर्ताओं के साथ हुई बैठक में उन्होंने यह निर्णय ले लिया है. महेश्वर सिंह अब शनिवार को अपना नामांकन पत्र भी वापस ले लेंगे. वीरवार शाम के समय शिमला में भाजपा हाईकमान के साथ भी महेश्वर सिंह की एक बैठक आयोजित हुई थी. वहीं, इस बैठक के बाद अब महेश्वर सिंह ने अपने बगावती रुख बदल लिया है और अब अपने कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने की भी बात कही है. (Maheshwar Singh meeting in kullu)

वीडियो.

ऐसे में भाजपा हाईकमान ने नाराज चल रहे महेश्वर सिंह को बनाने में सफलता हासिल कर ली है. वहीं, इसका फायदा अब आने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा के प्रत्याशी नरोत्तम ठाकुर को मिल सकता है, लेकिन भाजपा के ही नाराज नेता राम सिंह के बगावती तेवर कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को नुकसान पहुंचा सकते हैं. पार्टी से टिकट न मिलने से नाराज प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है और वे ग्रामीण क्षेत्रों का लगातार दौरा भी रहे हैं.

Maheshwar Singh meeting in kullu
कुल्लू में महेश्वर सिंह की बैठक.

भाजपा हाईकमान उन्हें मना पाती है या नहीं यह अभी देखना बाकी है. हाथी थान में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता में महेश्वर सिंह ने कहा कि हाईकमान ने उनकी बात को सुना है. इस बात का भी भरोसा दिया है कि कार्यकर्ताओं की बिल्कुल भी अनदेखी नहीं की जाएगी और विकास कार्यों को समान रूप से पूरा किया जाएगा. (Maheshwar Singh withdraw his nomination)

महेश्वर सिंह ने कहा कि, पार्टी का सिपाही होने के नाते और कार्यकर्ताओं के भावनाओं की कद्र करते हुए वह आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव नहीं लड़ेंगे और शनिवार को अपना नामांकन पत्र भी वापस ले लेंगे. वहीं, उन्होंने यह निर्णय लिया है कि वह आगामी दिनों में भाजपा प्रत्याशी नरोत्तम ठाकुर के पक्ष में चुनावी प्रचार में भी जुट जाएंगे.

ये भी पढ़ें: 73 साल की उम्र में निर्दलीय चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं, बेटे की जिम्मेदारी नहीं ले सकता: महेश्वर सिंह

ये भी पढ़ें: BJP प्रत्याशी के तौर पर महेश्वर सिंह का नामांकन रद्द, इंद्रा ठाकुर और राहुल सोलंकी का भी पर्चा खारिज

Last Updated : Oct 28, 2022, 4:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.