ETV Bharat / state

ऑडियो लीक होने से घबराई बीजेपी! अब तो कैमरा देखते ही खौफ में आ जाते हैं नेता - बीजेपी का ऑडियो लीक

कुल्लू भाजपा मंडल की बैठक में भाग लेने पहुंचे प्रदेश भाजपा सह प्रभारी संजय टंडन भी अनौपचारिक बातचीत में कैमरा देखते ही असहज हो उठे. उन्होंने फोटो लेने से अपने ही कार्यकर्ता को मना कर दिया. इससे कार्यकर्ताओं के मन में भी अब यह भावना घर करती जा रही कि क्या संगठन के पदाधिकारियों को अपने कार्यकर्ताओं पर ही भरोसा नहीं रहा.

bjp-in-charge-sanjay-tandon
फोटो.
author img

By

Published : Jul 22, 2021, 2:35 PM IST

Updated : Jul 22, 2021, 2:45 PM IST

कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली में बीते दिनों प्रदेश महिला मोर्चा की बैठक के ऑडियो वायरल होने के बाद अब भाजपा नेता भी बैठकों में कैमरे को देखकर घबरा रहे हैं. बीजेपी के बड़े नेता इस बात से घबरा रहे हैं कि कहीं संगठन की कोई अंदरूनी बात जगजाहिर ना हो जाए.

बीते दिनों भी कुल्लू भाजपा मंडल की बैठक में भाग लेने पहुंचे प्रदेश भाजपा सह प्रभारी संजय टंडन भी अनौपचारिक बातचीत में कैमरा देखते ही असहज हो उठे. उन्होंने फोटो लेने से अपने ही कार्यकर्ता को मना कर दिया. इससे कार्यकर्ताओं के मन में भी अब यह भावना घर करती जा रही कि क्या संगठन के पदाधिकारियों को अपने कार्यकर्ताओं पर ही भरोसा नहीं रहा या फिर किसी बात के बाहर आने का डर उनके दिलों में घर कर गया है.

बीते दिनों कुल्लू में हुई बैठक के दौरान जब प्रदेश सह प्रभारी कमरे में कुछ पत्रकारों के साथ अनौपचारिक रूप से चर्चा कर रहे थे तो जिला कुल्लू भाजपा के मीडिया प्रभारी राजेंद्र चौधरी ने यादों को संजोने के लिए जब एक चित्र लेना चाहा तो कैमरा देखते ही सहप्रभारी संजय टंडन असहज हो गए. उन्होंने फोटो लेने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि आजकल ऑडियो वीडियो वायरल हो रहे हैं तो ऐसे में कैमरा बन्द करें.

मौके पर मौजूद पत्रकारों ने उन्हें समझाया कि यह कोई आम कार्यकर्ता नहीं बीजेपी जिला मीडिया प्रभारी हैं. इस पर संजय टंडन ने कहा कि आजकल मीडिया प्रभारी भी ऑडियो वीडियो वायरल कर देते हैं. वहीं, ऐसे में मीडिया प्रभारी ने उन्हें कहा कि वह उस श्रेणी से नहीं आते कि ऐसा घृणित काम करके पार्टी को बदनाम करें. बीजेपी कार्यकर्ता ने कहा कि ऐसे शब्द बोल कर प्रदेश सह प्रभारी ने तन्मयता से पार्टी का काम करने वाले समर्पित कार्यकर्ताओं की निष्ठा पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है. अब पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच हुई चर्चा जोरों शोरों से है कि आखिर क्यों पार्टी के बड़े नेता कैमरे के सामने आने में असहज हो रहे हैं. क्या अब पार्टी के नेताओं को अपने कार्यकर्ताओं पर ही विश्वास नहीं रहा.

ये भी पढ़ें: मिशन रिपीट का दावा, संजय टंडन बोले: PM मोदी के नाम और जयराम सरकार के काम पर भरोसा

कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली में बीते दिनों प्रदेश महिला मोर्चा की बैठक के ऑडियो वायरल होने के बाद अब भाजपा नेता भी बैठकों में कैमरे को देखकर घबरा रहे हैं. बीजेपी के बड़े नेता इस बात से घबरा रहे हैं कि कहीं संगठन की कोई अंदरूनी बात जगजाहिर ना हो जाए.

बीते दिनों भी कुल्लू भाजपा मंडल की बैठक में भाग लेने पहुंचे प्रदेश भाजपा सह प्रभारी संजय टंडन भी अनौपचारिक बातचीत में कैमरा देखते ही असहज हो उठे. उन्होंने फोटो लेने से अपने ही कार्यकर्ता को मना कर दिया. इससे कार्यकर्ताओं के मन में भी अब यह भावना घर करती जा रही कि क्या संगठन के पदाधिकारियों को अपने कार्यकर्ताओं पर ही भरोसा नहीं रहा या फिर किसी बात के बाहर आने का डर उनके दिलों में घर कर गया है.

बीते दिनों कुल्लू में हुई बैठक के दौरान जब प्रदेश सह प्रभारी कमरे में कुछ पत्रकारों के साथ अनौपचारिक रूप से चर्चा कर रहे थे तो जिला कुल्लू भाजपा के मीडिया प्रभारी राजेंद्र चौधरी ने यादों को संजोने के लिए जब एक चित्र लेना चाहा तो कैमरा देखते ही सहप्रभारी संजय टंडन असहज हो गए. उन्होंने फोटो लेने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि आजकल ऑडियो वीडियो वायरल हो रहे हैं तो ऐसे में कैमरा बन्द करें.

मौके पर मौजूद पत्रकारों ने उन्हें समझाया कि यह कोई आम कार्यकर्ता नहीं बीजेपी जिला मीडिया प्रभारी हैं. इस पर संजय टंडन ने कहा कि आजकल मीडिया प्रभारी भी ऑडियो वीडियो वायरल कर देते हैं. वहीं, ऐसे में मीडिया प्रभारी ने उन्हें कहा कि वह उस श्रेणी से नहीं आते कि ऐसा घृणित काम करके पार्टी को बदनाम करें. बीजेपी कार्यकर्ता ने कहा कि ऐसे शब्द बोल कर प्रदेश सह प्रभारी ने तन्मयता से पार्टी का काम करने वाले समर्पित कार्यकर्ताओं की निष्ठा पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है. अब पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच हुई चर्चा जोरों शोरों से है कि आखिर क्यों पार्टी के बड़े नेता कैमरे के सामने आने में असहज हो रहे हैं. क्या अब पार्टी के नेताओं को अपने कार्यकर्ताओं पर ही विश्वास नहीं रहा.

ये भी पढ़ें: मिशन रिपीट का दावा, संजय टंडन बोले: PM मोदी के नाम और जयराम सरकार के काम पर भरोसा

Last Updated : Jul 22, 2021, 2:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.