ETV Bharat / state

धाउगी जिला परिषद वार्ड में गुटों में बंटी बीजेपी, बंजार भाजपा से मांगा जाएगा जवाब

author img

By

Published : Jan 11, 2021, 4:45 PM IST

बंजार का धाउगी जिला परिषद वार्ड में चुनावी जंग रोचक होती जा रही है. राजपरिवार की पुत्रवधू का सहयोग करने पर कई बीजेपी के पदाधिकारियों को भी पार्टी से निष्कासित करने के मामले सामने आ रहे है. बंजार बीजेपी के उपाध्यक्ष ज्ञान चंद ने कहा कि धाउगी वार्ड को महिला आरक्षित किया गया और ग्रामीणों ने ही राजपरिवार से महिला उम्मीदवार की मांग रखी थी.

धाउगी जिला परिषद वार्ड
धाउगी जिला परिषद वार्ड

कुल्लू: उपमंडल बंजार का धाउगी जिला परिषद वार्ड में चुनावी जंग रोचक होती जा रही है. राजपरिवार की पुत्रवधू का सहयोग करने पर कई बीजेपी के पदाधिकारियों को भी पार्टी से निष्कासित करने के मामले सामने आ रहे है. इस पर अब बंजार बीजेपी भी 2 गुटों में बंट गई है. उपमंडल बंजार का धाउगी जिला परिषद वार्ड की जनता की बैठक के बाद ही हितेश्वर सिंह को यहां प्रत्याशी बनाने की मांग रखी गई थी, लेकिन उन्होंने खुद ही मना कर दिया.

कई पदाधिकारियों को मुक्त करना शर्मनाक

बंजार बीजेपी के उपाध्यक्ष ज्ञान चंद ने कहा कि धाउगी वार्ड को महिला आरक्षित किया गया और ग्रामीणों ने ही राजपरिवार से महिला उम्मीदवार की मांग रखी थी. तभी राजपरिवार की पुत्रवधू विभा सिंह वहां से चुनाव लड़ रही है, लेकिन कुछ लोगों की इससे काफी तकलीफ हो रही है. ज्ञान चंद ने कहा कि उन्हें व बंजार बीजेपी मंडल की ओर से कई पदाधिकारियों को बिना बात के ही पद से मुक्त कर दिया गया, जो कि शर्मनाक बात है.

धाउगी जिला परिषद वार्ड

बंजार विधायक की ओर से किया जा रहा काम खतरनाक

बंजार बीजेपी ऐसे लोगों से घिरी है, जिन्होंने सरेआम चुनावों में बीजेपी का विरोध किया है और आज वो पार्टी के मुख्य बने हुए है. बंजार के विधायक की ओर से जो काम किया जा रहा है वो पार्टी के लिए खतरनाक है. हितेश्वर सिंह ने सैंज घाटी की आवाज भी उठाई है और कई विकास कार्यों को उन्होंने अंजाम दिया है. विभा सिंह के चुनावी मैदान में उतरने से उन लोगों को खतरा हो गया है. हितेश्वर सिंह को भी बंजार बीजेपी की ओर से निष्कासित करना एक हास्यपद बात है.

बंजार बीजेपी से मांगा जाएगा जवाब

हितेश्वर सिंह को भी बंजार बीजेपी की ओर से निष्कासित करना एक हास्यपद बात है और मंडल के अध्यक्ष किसी को भी निष्कासित नहीं कर सकते हैं. बंजार मंडल के अध्यक्ष भी कई तरह के गलत निर्णय लेते है, जिसका पार्टी को नुकसान होगा. धाउगी वार्ड से भी कई बीजेपी के अन्य उम्मीदवार चुनावी मैदान है और जिला परिषद का परिणाम आने के बाद बंजार बीजेपी से इस बारे में जबाव भी मांगा जाएगा. धाउगी जिला परिषद वार्ड में भाजपा ने कला शर्मा को अपना समर्थित उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी से नाराज होकर भी कई उम्मीदवार चुनावी मैदान में है.

पढ़ें: नगर परिषद निकाय चुनावों में BJP ने नूरपुर में लहराया जीत का परचम

कुल्लू: उपमंडल बंजार का धाउगी जिला परिषद वार्ड में चुनावी जंग रोचक होती जा रही है. राजपरिवार की पुत्रवधू का सहयोग करने पर कई बीजेपी के पदाधिकारियों को भी पार्टी से निष्कासित करने के मामले सामने आ रहे है. इस पर अब बंजार बीजेपी भी 2 गुटों में बंट गई है. उपमंडल बंजार का धाउगी जिला परिषद वार्ड की जनता की बैठक के बाद ही हितेश्वर सिंह को यहां प्रत्याशी बनाने की मांग रखी गई थी, लेकिन उन्होंने खुद ही मना कर दिया.

कई पदाधिकारियों को मुक्त करना शर्मनाक

बंजार बीजेपी के उपाध्यक्ष ज्ञान चंद ने कहा कि धाउगी वार्ड को महिला आरक्षित किया गया और ग्रामीणों ने ही राजपरिवार से महिला उम्मीदवार की मांग रखी थी. तभी राजपरिवार की पुत्रवधू विभा सिंह वहां से चुनाव लड़ रही है, लेकिन कुछ लोगों की इससे काफी तकलीफ हो रही है. ज्ञान चंद ने कहा कि उन्हें व बंजार बीजेपी मंडल की ओर से कई पदाधिकारियों को बिना बात के ही पद से मुक्त कर दिया गया, जो कि शर्मनाक बात है.

धाउगी जिला परिषद वार्ड

बंजार विधायक की ओर से किया जा रहा काम खतरनाक

बंजार बीजेपी ऐसे लोगों से घिरी है, जिन्होंने सरेआम चुनावों में बीजेपी का विरोध किया है और आज वो पार्टी के मुख्य बने हुए है. बंजार के विधायक की ओर से जो काम किया जा रहा है वो पार्टी के लिए खतरनाक है. हितेश्वर सिंह ने सैंज घाटी की आवाज भी उठाई है और कई विकास कार्यों को उन्होंने अंजाम दिया है. विभा सिंह के चुनावी मैदान में उतरने से उन लोगों को खतरा हो गया है. हितेश्वर सिंह को भी बंजार बीजेपी की ओर से निष्कासित करना एक हास्यपद बात है.

बंजार बीजेपी से मांगा जाएगा जवाब

हितेश्वर सिंह को भी बंजार बीजेपी की ओर से निष्कासित करना एक हास्यपद बात है और मंडल के अध्यक्ष किसी को भी निष्कासित नहीं कर सकते हैं. बंजार मंडल के अध्यक्ष भी कई तरह के गलत निर्णय लेते है, जिसका पार्टी को नुकसान होगा. धाउगी वार्ड से भी कई बीजेपी के अन्य उम्मीदवार चुनावी मैदान है और जिला परिषद का परिणाम आने के बाद बंजार बीजेपी से इस बारे में जबाव भी मांगा जाएगा. धाउगी जिला परिषद वार्ड में भाजपा ने कला शर्मा को अपना समर्थित उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी से नाराज होकर भी कई उम्मीदवार चुनावी मैदान में है.

पढ़ें: नगर परिषद निकाय चुनावों में BJP ने नूरपुर में लहराया जीत का परचम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.