मनाली: कशेरी गांव में खुदाई के दौरान देवता की मूर्ति व एक कुंड निकला है. कशेरी गांव के हुक्म राम घर निर्माण के लिए इन दिनों अपनी जमीन में खुदाई कर रहे हैं. वीरवार को खुदाई के दौरान उन्हें एक मूर्ति दिखी. मूर्ति निकलती देख उन्होंने बड़े ध्यान से खुदाई करना शुरू किया. थोड़ी और गहराई तक खुदाई करने के बाद मूर्ति के साथ हवन कुंड भी निकला. माना जा रहा है कि ये मूर्तियां कई साल पुरानी हैं.
मूर्तियों के साथ एक कुंड भी निकला है. कुंड पानी से भरा हुआ है. लोग कयास लगा रहे हैं कि प्राचीन समय में यहां देवता का मंदिर था. लोग यहां पूजा अर्चना के साथ हवन यज्ञ किया करते थे. वहीं, घर निर्माण के दौरान मूर्तियां निकलने को लोग हुक्म राम के लिए शुभ संयोग भी मान रहे हैं.
हुक्म राम ने इस बारे में देवता होरहोरशु के कारदार अनन्त राम को सूचित किया. खुदाई में देवता की मूर्तियां निकलने से कशेरी गांव के लोगों में खुशी का माहौल है. ग्रामीणों ने खुदाई में निकली सभी मूर्तियों को देवता होरहोरशु के कारदार के हवाले कर दिया है.
मकान निर्माण के लिए खुदाई कर रहे ग्रामीण हुक्म ने बताया कि उनकी जमीन में प्राचीन मूर्तियां व कुंड निकला है. वह घर के निर्माण के लिए खुदाई कर रहे थे, तभी उन्हें मूर्तियां और कुंड दिखाई दिए. मूर्तियां निकलने पर उन्होंने सावधानी से खुदाई की तो कुछ और मूर्तियां और पानी से भरा कुंड निकला.
देवता होरहोरशु के कारदार अनंत राम ने बताया यह देवता का ही पवित्र स्थल है. देवता के आदेशानुसार अगली कार्रवाई की जाएगी और इसकी पूजा अर्चना कर इसे विधि पूर्वक स्थापित किया जाएगा. देवता के प्राचीन निशान मिलने से गांव वासियों में काफी खुशी है.
बता दें कि हिमाचल में बहुत से गांवों में देवताओं के अपने प्राचीन मंदिर हैं, जिनके अपने प्रभाव क्षेत्र माने जाते हैं. लोगों की अपने इन देवताओ पर गहरी आस्था होती है. हिमाचल को देवभूमि के नाम से भी जाना जाता है, यहां के लोगों की देवी-देवताओं में अटूट आस्था है.