ETV Bharat / state

कुल्लू में बिजली बिल न भरने वालों पर होगी कार्रवाई, बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं की सूची हो रही तैयार - कुल्लू में बिजली बोर्ड की कार्रवाई

कुल्लू में बिजली का बिल न भरने वालों पर अब बिजली विभाग (Kullu Electricity Department) कार्रवाई करेगा. इसी कड़ी में विभाग ने बिल न भरने पर एक कंपनी का कनेक्शन भी काट दिया है. वहीं, 10 हजार रुपए से अधिक की बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं की सूची तैयार की जा रही है. जिसके तहत उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किए जाएंगे और फिर उन पर कार्रवाई होगी. पढ़ें पूरी खबर...

कुल्लू में बिजली बिल न भरने वालों पर होगी कार्रवाई
कुल्लू में बिजली बिल न भरने वालों पर होगी कार्रवाई
author img

By

Published : Jan 7, 2023, 3:05 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में बिजली का बिल न भरने वालों पर अब बिजली बोर्ड (Kullu Electricity Department) ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में बिजली बोर्ड ने फोरलेन निर्माण में कार्यरत कंपनी के अगस्त माह से बिजली का बिल बकाया होने के चलते उनके दो कनेक्शन काट दिए हैं. बिजली बोर्ड के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी का 4 लाख 75 हजार 299 रुपए का बिजली का बिल बकाया है. हालांकि इसके लिए कंपनी प्रबंधन को 4 बार नोटिस जारी किए गया था, लेकिन उसके बाद भी कंपनी की ओर से राशि का भुगतान नही किया गया.

इसी के आधार पर अब बिजली बोर्ड ने कनेक्शन काट दिए हैं. इसके अलावा बिजली बोर्ड अब जिला कुल्लू में 10 हजार रुपए से अधिक राशि वालों पर भी कार्रवाई करने जा रहा है. हालांकि बीते दिनों बिजली बोर्ड के द्वारा बकाया राशि को भरने के लिए एक नोटिस भी जारी किया गया था. जिसमें उपभोक्ताओं से आग्रह किया गया था कि वे अपनी बकाया राशि का जल्द भुगतान करें. ऐसे में विद्युत बोर्ड ने जिला भर में कई डिफाल्टर उपभोक्ताओं से लाखों रुपए की वसूली भी करनी है.

बिजली बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि अगर एक बार किसी उपभोक्ता का बिजली का कनेक्शन कट जाता है तो उसके बाद उसे जुर्माने सहित बिल जमा करवाना होता है. उसके बाद ही उसकी बिजली का कनेक्शन जोड़ा जाता है. इसके अलावा उपभोक्ताओं का बिजली मीटर भी निकाल दिया जाता है. जिसके चलते उसे दोबारा से मीटर के लिए आवेदन करना होगा और उसके साथ ही पुराना बकाया बिजली बोर्ड को देना होगा. (Consumers have not paid electricity bills in Kullu).

जिला कुल्लू में ऐसे कई उपभोक्ता हैं जो समय पर बिजली बिल का भुगतान नहीं करते हैं. ऐसे में अब 10 हजार रुपए से अधिक की बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं की सूची तैयार की जा रही है. जिसके तहत उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किए जाएंगे और फिर उन पर कार्रवाई होगी. बिजली बोर्ड कुल्लू के अधीक्षण अभियंता नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि बिजली बिल की बकाया राशि न देने पर निजी कंपनी के दो कनेक्शन काट दिए गए हैं. इसके अलावा अब कंपनी से जुर्माना भी वसूला जाएगा. उन्होंने जिला कुल्लू के उपभोक्ताओं से भी आग्रह किया है कि वे बिजली बिल की बकाया राशि का समय पर भुगतान करें, नहीं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: शिमला: कैथू जेल में पत्नी की हत्या के आरोपी ने की आत्महत्या, बाथरूम में मिला शव

कुल्लू: जिला कुल्लू में बिजली का बिल न भरने वालों पर अब बिजली बोर्ड (Kullu Electricity Department) ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में बिजली बोर्ड ने फोरलेन निर्माण में कार्यरत कंपनी के अगस्त माह से बिजली का बिल बकाया होने के चलते उनके दो कनेक्शन काट दिए हैं. बिजली बोर्ड के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी का 4 लाख 75 हजार 299 रुपए का बिजली का बिल बकाया है. हालांकि इसके लिए कंपनी प्रबंधन को 4 बार नोटिस जारी किए गया था, लेकिन उसके बाद भी कंपनी की ओर से राशि का भुगतान नही किया गया.

इसी के आधार पर अब बिजली बोर्ड ने कनेक्शन काट दिए हैं. इसके अलावा बिजली बोर्ड अब जिला कुल्लू में 10 हजार रुपए से अधिक राशि वालों पर भी कार्रवाई करने जा रहा है. हालांकि बीते दिनों बिजली बोर्ड के द्वारा बकाया राशि को भरने के लिए एक नोटिस भी जारी किया गया था. जिसमें उपभोक्ताओं से आग्रह किया गया था कि वे अपनी बकाया राशि का जल्द भुगतान करें. ऐसे में विद्युत बोर्ड ने जिला भर में कई डिफाल्टर उपभोक्ताओं से लाखों रुपए की वसूली भी करनी है.

बिजली बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि अगर एक बार किसी उपभोक्ता का बिजली का कनेक्शन कट जाता है तो उसके बाद उसे जुर्माने सहित बिल जमा करवाना होता है. उसके बाद ही उसकी बिजली का कनेक्शन जोड़ा जाता है. इसके अलावा उपभोक्ताओं का बिजली मीटर भी निकाल दिया जाता है. जिसके चलते उसे दोबारा से मीटर के लिए आवेदन करना होगा और उसके साथ ही पुराना बकाया बिजली बोर्ड को देना होगा. (Consumers have not paid electricity bills in Kullu).

जिला कुल्लू में ऐसे कई उपभोक्ता हैं जो समय पर बिजली बिल का भुगतान नहीं करते हैं. ऐसे में अब 10 हजार रुपए से अधिक की बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं की सूची तैयार की जा रही है. जिसके तहत उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किए जाएंगे और फिर उन पर कार्रवाई होगी. बिजली बोर्ड कुल्लू के अधीक्षण अभियंता नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि बिजली बिल की बकाया राशि न देने पर निजी कंपनी के दो कनेक्शन काट दिए गए हैं. इसके अलावा अब कंपनी से जुर्माना भी वसूला जाएगा. उन्होंने जिला कुल्लू के उपभोक्ताओं से भी आग्रह किया है कि वे बिजली बिल की बकाया राशि का समय पर भुगतान करें, नहीं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: शिमला: कैथू जेल में पत्नी की हत्या के आरोपी ने की आत्महत्या, बाथरूम में मिला शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.