कुल्लू: जिला के देव सदन सभागार में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा पूर्व कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें दर्जनों पूर्व कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. बैठक की अध्यक्षता शोध प्रमुख आलोक पांडे ने की. कार्यकर्ता सम्मेलन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इतिहास और तमाम परिस्थितियों के बारे में भी चर्चा की गई.
कार्यकर्ताओं ने रखे अपने विचार
सम्मेलन में पहुंचे पूर्व कार्यकर्ताओं ने अपने विचार रखे. विद्यार्थी परिषद को सुदृढ़ करने के लिए किन परिस्थितियों का सामना करना पड़ा, उसके बारे में भी चर्चा की गई. शोध प्रमुख आलोक पांडे ने विद्यार्थी परिषद द्वारा करवाए जा रहे कार्यों को लेकर विचार रखे.
विद्यार्थी परिषद के पूर्व वरिष्ठ कार्यकर्ता रणधीर सिंह सलहुरिया ने बताया कि शुरुआती समय बहुत कठिन था, लेकिन अब कार्यकर्ता एकजुट हो रहे हैं. साथ ही विद्यार्थी परिषद का स्वरूप भी अब काफी बदल चुका है.
पढ़ें: कांगड़ा के रहने वाले राकेश हरिद्वार के महाकुंभ में गरीबों को करा रहे भोजन
सम्मेलन में पूर्व कार्यकर्ताओं को बुलाया गया
वहीं, राहुल बिष्ट ने बताया कि कार्यकर्ता सम्मेलन पूर्व कार्यकर्ताओं को बुलाया गया था. सभी ने अपने विचार भी साझा किए. गौर रहे कि विद्यार्थी परिषद ने कोरोना काल के बाद इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया है. कोविड काल के दौरान सिर्फ बैठकों का ही आयोजन किया जा रहा था.
पढ़ें: नगर निगम चुनाव: सोलन में जनता से बोले सीएम जयराम, बस एक बार मदद कर दीजिए