कुल्लूः अब सिर्फ कोराना वायरस ही नहीं इसका खौफ भी लोगों की जान लेने लगा है. मामला हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के भुंतर का है. कोरोना वायरस होने के डर से एक नेपाली युवक व्यास नदी में कूद गया. कुछ दूरी तक बहने के बाद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक की जान बचाई.
स्थानीय लोगों ने भी युवक को बचाने में मदद की और नदी से बाहर आने पर युवक ने कहा कि उसे कोरोना वायरस हो गया है. बस इतना सुनते ही सभी लोग भाग गए. उसके बाद युवक भी मौके से भाग गया.
इस हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. हालांकि इस बात की कोई पुष्टि नहीं हो सकी है कि वह कोरोना से संक्रमित है भी या नहीं.
वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची. पूछताछ पर पता चला कि युवक कर्ण बहादुर लंबे समय से यहां रह रहा है और वो नशीले पदार्थों का सेवन भी करता है. ऐसे में पुलिस ने युवक को उसके परिजनों के हवाले कर दिया है.
पढ़ेंः कोरोना वायरस: सरकार के सहयोग में उतरे व्यापारी, 25 मार्च तक दुकानें बंद रखने का लिया निर्णय