मनाली: पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी की आज 95वीं जयंती है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह और पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी समेत तमाम बड़े नेताओं ने उन्हें सदैव अटल स्मारक पर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देते हुए अपने ट्वीट पर लिखा, मैं जी भर जिया, मैं मन से मरूं, लौटकर आऊँगा, कूच से क्यों डरूं?
युग पुरुष, भारत रत्न, महान कवि एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन.
-
मैं जी भर जिया, मैं मन से मरूं,
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) December 25, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
लौटकर आऊँगा, कूच से क्यों डरूं?
युग पुरुष, भारत रत्न, महान कवि एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन।
आइए आज ‘‘सुशासन दिवस’’ पर मिलकर सुशासन का दीया जलाएं।#AtalBihariVajpayee pic.twitter.com/e8CRTcJ6t9
">मैं जी भर जिया, मैं मन से मरूं,
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) December 25, 2019
लौटकर आऊँगा, कूच से क्यों डरूं?
युग पुरुष, भारत रत्न, महान कवि एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन।
आइए आज ‘‘सुशासन दिवस’’ पर मिलकर सुशासन का दीया जलाएं।#AtalBihariVajpayee pic.twitter.com/e8CRTcJ6t9मैं जी भर जिया, मैं मन से मरूं,
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) December 25, 2019
लौटकर आऊँगा, कूच से क्यों डरूं?
युग पुरुष, भारत रत्न, महान कवि एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन।
आइए आज ‘‘सुशासन दिवस’’ पर मिलकर सुशासन का दीया जलाएं।#AtalBihariVajpayee pic.twitter.com/e8CRTcJ6t9
आज अटल जी की 95वीं जयंती के मौके पर मनाली प्रशासन और प्रदेश सरकार मनाली में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रहे हैं. प्रीणी गांव में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मुख्यतिथि शिरकत करेंगे.
बुधवार सुबह सबसे पहले मुख्यमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्वाजंलि देंगे और पूजा में भाग लेंगे. इसके पश्चाच व अलेउ स्थित अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान में आयोजित किए जाने वाले समारोह में भी भाग लेंगे.
बता दें कि स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का मनाली से गहरा नाता रहा है वह जब भी मनाली आते यंहा के ग्रामीणों से जरूर मिलते थे. अटल जी का मनाली से काफी लगाव था. वह अक्सर यहां पर ब्यास नदी के किनारे पर बैठ कर अपनी कविताएं लिखा करते थे. अपनी कविताओं में भी उन्होंने मनाली का जिक्र किया है. विश्व विख्यात रोहतांग टनल भी स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की देन है.