कुल्लू: जिले के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर कोरोना कर्फ्यू में भी पर्यटकों की आवाजाही जारी है. वहीं, कुछ स्थानों पर पर्यटक कोरोना कर्फ्यू के नियमों की अवहेलना भी करते हुए नजर आ रहे हैं. जिस पर कार्रवाई करते हुए बंजार के कंडी धार में पुलिस ने चार पर्यटकों के मौके पर चालान काटे.
नियमों की अवहेलना करने वालों पर प्रशासन सख्त
बता दें प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू और कई बंदिशे लगाई गई हैं. नियमों की अवहेलना करने वालों पर प्रशासन सख्त हो गया है. इसी कड़ी में कुल्लू के बंजार में पर्यटक बिना मास्क के घुमते हुए नजर आए इस जिला प्रशासन ने पर्यटकों के चालान काटे.
बंजार में बिना मास्क घूम रहे 4 पर्यटकों का चालान
बंजार के कंडीधार में कुछ दिनों से ग्रामीणों की शिकायतें मिल रही थी कि पर्यटक कोरोना कर्फ्यू के नियमों की अवहेलना कर रहे हैं और बिना मास्क के घूम रहे हैं. कंडीधार पंचायत में दिल्ली के चार पर्यटकों को बिना मास्क घूमना भारी पड़ा है. ग्रामीणों ने पर्यटकों को रोककर उन्हें मास्क पहनने के लिए कहा. लेकिन पर्यटक कोरोना नियमों को न मानने को लेकर ग्रामीणों से उलझ पड़े, जिसके चलते ग्रामीणों ने पर्यटकों की शिकायत पुलिस से दी पुलिस टीम की टीम ने मौके पर पहुंच कर चारों पर्यटकों का 500-500 रुपये चालान काटा. इसके अलावा कुछ अन्य वहां से पर्यटक निकल गए थे.
ग्रामीणों से उलझे पर्यटक
ग्राम पंचायत कंडीधार उपप्रधान महेंद्र चौहान ने कहा कि कुछ पर्यटक छोई वाटरफाल की ओर समूह में जा रहे थे. लेकिन इन पर्यटकों में एक भी सदस्य ने मास्क नहीं पहना था. ग्रामीणों ने बिना मास्क घूमने पर आपत्ति जताई, जिस पर पर्यटक ग्रामीणों से उलझ पड़े. मामले की पुष्टि डीएसपी बंजार बिन्नी मिन्हास ने की. दिल्ली के पर्यटकों का 111/115 पुलिस एक्ट के तहत चालान किया गया है.
यह भी पढ़ें: निशंक ने राज्यों के साथ शिक्षा रणनीति पर चर्चा की, 12वीं की बोर्ड परीक्षा पर मांगे सुझाव