ETV Bharat / state

कुल्लू में कोविड मरीजों के लिए 100 अतिरिक्त बेड की होगी व्यवस्था, बढ़ते संक्रमण के चलते फैसला - बढ़ते संक्रमण के चलते फैसला

हिमाचल में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे कुल्लू में अस्पताल प्रशासन ने अब बेड की व्यवस्था बढ़ाने की तैयारी कर ली है. मनाली और कुल्लू के निजी मिशन और हरिहर अस्पताल में मरीजों को ऑक्सीजन से लैस बेड मिलेंगे.

KULLU
फोटो
author img

By

Published : May 13, 2021, 11:21 AM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने अब बेड की व्यवस्था बढ़ाने की तैयारी कर ली है. स्वास्थ्य विभाग निजी अस्पतालों के साथ मिलकर 100 अतिरिक्त बेड कोविड मरीजों के लिए तैयार करेगा.

बढ़ते संक्रमण को देखकर प्रशासन ने लिया फैसला

अस्पताल में पहले ही 200 बेड की व्यवस्था की गई है, लेकिन प्रतिदिन आ रहे दर्जनों मामलों के चलते स्वास्थ्य विभाग ने 100 अतिरिक्त बिस्तर लगाने की तैयारी करनी शुरू कर दी है. इससे अब कोविड-19 रोगियों के लिए जिले में बेड की संख्या बढ़कर 300 हो जाएगी.

अस्पताल में मरीजों को ऑक्सीजन से लैस बेड मिलेंगे

वहीं, मनाली और कुल्लू के निजी मिशन और हरिहर अस्पताल में मरीजों को ऑक्सीजन से लैस बेड मिलेंगे. जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है. लोगों को किसी तरह की समस्या न हो, इसके लिए बेडों के साथ ऑक्सीजन की भी व्यवस्था के लिए काम तेज कर दिया है.

मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने की बैठक

इसे लेकर शिक्षा मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग और जिले के निजी अस्पताल संचालकों के साथ बैठक की है. करीब 100 कोविड बेड निजी अस्पतालों में होंगे, जो ऑक्सीजन से जुड़े होंगे. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सरकार वैश्विक महामारी कोरोना को हराने के लिए संसाधनों का समुचित उपयोग कर रही है.

वर्तमान में जिले में कुल 915 एक्टिव मामले हैं, इनमें से जिला अस्पताल में 100 उपचाराधीन, जबकि अन्य होम आइसोलेशन में हैं. होम आइसोलेशन में मरीजों को स्वास्थ्य कर्मियों की ओर से बेहतर उपचार सुविधाएं प्रदान की जा रही है. क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में कोविड मरीजों के लिए अभी तक 200 बिस्तरों की व्यवस्था थी. क्षेत्रीय अस्पताल में सभी बिस्तरों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है.

बजौरा में ऑक्सीजन प्लांट से 400 सिलिंडरों का होगा उत्पादन

हाल ही में बजौरा में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया है, जो जिला अस्पतालों को अतिरिक्त ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करेगा. इस संयंत्र से एक दिन में ऑक्सीजन के 400 सिलिंडरों का उत्पादन होगा.

ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा की तर्ज पर एचआरएस होगा गठित, मिली स्वीकृति

कुल्लू: जिला कुल्लू में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने अब बेड की व्यवस्था बढ़ाने की तैयारी कर ली है. स्वास्थ्य विभाग निजी अस्पतालों के साथ मिलकर 100 अतिरिक्त बेड कोविड मरीजों के लिए तैयार करेगा.

बढ़ते संक्रमण को देखकर प्रशासन ने लिया फैसला

अस्पताल में पहले ही 200 बेड की व्यवस्था की गई है, लेकिन प्रतिदिन आ रहे दर्जनों मामलों के चलते स्वास्थ्य विभाग ने 100 अतिरिक्त बिस्तर लगाने की तैयारी करनी शुरू कर दी है. इससे अब कोविड-19 रोगियों के लिए जिले में बेड की संख्या बढ़कर 300 हो जाएगी.

अस्पताल में मरीजों को ऑक्सीजन से लैस बेड मिलेंगे

वहीं, मनाली और कुल्लू के निजी मिशन और हरिहर अस्पताल में मरीजों को ऑक्सीजन से लैस बेड मिलेंगे. जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है. लोगों को किसी तरह की समस्या न हो, इसके लिए बेडों के साथ ऑक्सीजन की भी व्यवस्था के लिए काम तेज कर दिया है.

मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने की बैठक

इसे लेकर शिक्षा मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग और जिले के निजी अस्पताल संचालकों के साथ बैठक की है. करीब 100 कोविड बेड निजी अस्पतालों में होंगे, जो ऑक्सीजन से जुड़े होंगे. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सरकार वैश्विक महामारी कोरोना को हराने के लिए संसाधनों का समुचित उपयोग कर रही है.

वर्तमान में जिले में कुल 915 एक्टिव मामले हैं, इनमें से जिला अस्पताल में 100 उपचाराधीन, जबकि अन्य होम आइसोलेशन में हैं. होम आइसोलेशन में मरीजों को स्वास्थ्य कर्मियों की ओर से बेहतर उपचार सुविधाएं प्रदान की जा रही है. क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में कोविड मरीजों के लिए अभी तक 200 बिस्तरों की व्यवस्था थी. क्षेत्रीय अस्पताल में सभी बिस्तरों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है.

बजौरा में ऑक्सीजन प्लांट से 400 सिलिंडरों का होगा उत्पादन

हाल ही में बजौरा में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया है, जो जिला अस्पतालों को अतिरिक्त ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करेगा. इस संयंत्र से एक दिन में ऑक्सीजन के 400 सिलिंडरों का उत्पादन होगा.

ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा की तर्ज पर एचआरएस होगा गठित, मिली स्वीकृति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.