किन्नौरः प्रदेश वन निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी का इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब मजाक उड़ाया जा रहा है. दरअसल एक वायरल वीडियो में वो ये कहते नजर आ रहे हैं कि जब से प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी है तब से अच्छी बर्फबारी हो रही है. सूरत सिंह नेगी किन्नौर जिले से भाजपा नेता हैं. इससे पहले, भाजपा एसटी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष रह चुके हैं. मौजूदा समय में वह वन विभाग निगम के उपाध्क्ष हैं.
वहीं, इस वीडियो पर शिमला ग्रामीण क्षेत्र के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने अपने ऑफिशियल फेसबुक अकॉउंट पर इस वीडियो को पोस्ट किया है. साथ ही लिखा है कि अब मौसम के बारे में भी बीजेपी के नेता राजीनीति कर रहे हैं.
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि केंद्र में तो बीजेपी के अंधभक्त बहुत देखे हैं, लेकिन अब हिमाचल में भी ऐसे अंधभक्तों की कमी नहीं है. जो ये कह रहे है कि बीजेपी के सरकार को प्रदेश में दो वर्ष हुए हैं और तब से बर्फ पड़ रही है यह बात हजम नहीं हो होती.
बता दें की इन दिनों सोशल मीडिया पर प्रदेश वन निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी के इस वीडियो पर लोगो की अलग अलग प्रतिक्रिया आ रही हैं. कुछ लोग विक्रमादित्य सिंह के ऑफिशियल फेसबुक अकॉउंट पर बीजेपी के नेताओं से मौसम के बारे में पूछकर खिल्लियां उड़ा रहे हैं. फिलहाल सोशल मीडिया पर इस वीडियो के बारे में अब तक प्रदेश वन निगम उपाध्यक्ष की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
पढ़ेंः अनुराग ठाकुर ने सोनिया-राहुल पर साधा निशाना, बोले- CAA पर कांग्रेस और विपक्षी दल फैला रहे अफवाहें