किन्नौर: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को किन्नौर जिला की पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की. इस दौरान सीएम ने जिले में कोरोना महामारी से निपटने के लिए की गई तैयारियों की जानकारी ली.
बैठक के दौरान जिला परिषद किन्नौर की अध्यक्ष टांशी यंगजेन ने पर मुख्यमंत्री को बताया कि किन्नौर में कोरोना महामारी से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबंध किये गये हैं. जिला प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायतों को मास्क, सैनिटाइजर इत्यादि खरीदने के लिए धनराशि उपलब्ध करवाई गई है. किन्नौर की सभी ग्राम पंचायतों द्वारा जिला वासियों को हैंड सैनिटाइजर व मास्क प्रदान किये गये हैं. सभी गांव व सरकारी कार्यालयों को सैनिटाइज किया गया है.
टांशी यंगजेन ने कहा कि जिला में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के लिए संस्थागत क्वांरटाइन की व्यवस्था की गई है और होम क्वारंटाइन किये गये लोगों पर भी पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है . जिले में होम क्वारंटाइन के सभी परामर्शो व नियमों का पालन किया जा रहा है. उन्होंने 14वें वित्त आयोग के अन्तर्गत विभिन्न परियोजनाओं को पूरा करने की समय अवधि को 31 मार्च 2021 तक बढ़ाने का भी आग्रह किया. उन्होंने क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ में स्त्री रोग विशेषज्ञ का रिक्त पद शीघ्र भरने का भी आग्रह किया और पूह उपमंडल के दूर दराज गांवों में दूर संचार सिग्नल न होने पर इस क्षेत्र के लोगों में विशेषकर विधार्थियों को आ रही कठिनाइयों के बारे में भी मुख्यमंत्री को अवगत करवाया.
ग्राम पंचायत ऊरनी की प्रधान गीता नेगी ने वीडियो मुख्यमंत्री को बताया कि उनकी पंचायत में मनरेगा कार्य शुरू कर दिये गए हैं. मनरेगा शुरू होने से कोरोना महामारी के दौरान ऊरनी पंचायत के 150 मनरेगा रोजगार कार्ड धारकों को घर द्वार के निकट रोजगार उपलब्ध हो रहा है. वहीं, ग्रामीण विकास को भी बढ़ावा मिल रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री से विभिन्न राज्यों में जिले के फसें लोगों को परिवहन निगम व अन्य यातायात सुविधाओ के माध्यम से जिले में लाने के लिए धन्यवाद किया.
वहीं, ग्राम पंचायत कल्पा के प्रधान परवीन कुमार ने भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को बताया कि उनकी पंचायत में होम क्वारंटाइन के सभी नियमों का पालन सुनिश्चित किया गया है. उन्होंने बताया कि पंचायतों में मनरेगा कार्य शुरू होने से लोगों को उनके घर द्वार के नजदीक रोजगार उपलब्ध हो रहा है और विकास को भी गति मिली है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जिला दंडाधिकारी किन्नौर गोपाल चन्द, पुलिस अधीक्षक एसआर राणा, परियोजना अधिकारी एवं उप-निदेशक डीआरडीए जयवंति नेगी ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोनम नेगी भी उपस्थित रहे.