किन्नौर: जिला किन्नौर में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. शव का पोस्टमार्टम करवाकार परिजनों को सौंप दिया गया है. फिलहाल हादसे के कारओं का पता नहीं चल पाया है.
जानकारी के अनुसार टापरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत चगांव बस स्टैंड के पास शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे कटगांव की ओर जा रही गाड़ी नंबर एचपी 26ए 1794 दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में गाड़ी सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है.
टापरी प्रशासन के अनुसार के अनुसार फिलहाल दुर्घटना के कारणों की सही जानकारी नही मिल पाई है. मामले की छानबीन जारी है.
गौरतलब है कि प्रदेश में आए दिन सड़क हादसे सामने आते हैं. शुक्रवार को ही जिला शिमला में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 5 लोगों की मौत हो गई थी. इनमें से एक सड़क हादसा साधु पुल मार्ग पर हुआ, जिसमें एक गाड़ी के खाई में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, दूसरा हादसा शोघी मैहली बायपास पर हुआ, जहां सेब से भरा ट्रक पलटने से उसमें सवार व्यक्ति की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें: कार के खाई में लुढ़कने से व्यक्ति की मौत, हैंड ब्रेक न लगाने से पेश आया हादसा