ETV Bharat / state

किन्नौर में बर्फबारी के 3 दिन बाद खिली धूप, ठंड से मिली हल्की निजात

author img

By

Published : Jan 15, 2020, 10:04 AM IST

किन्नौर में तीन दिन से जारी बर्फबारी के बाद बुधवार को धूप खिली है और जिला में जनजीवन फिर पटरी पर लौट रहा है. धूप निकलने से बंद पड़े सड़क मार्ग, पेयजल व बिजली सप्लाई को बहाल करने में सहयोग मिलेगा.

sunshine after 3 days snowfall in kinnaur
sunshine after 3 days ssunshine after 3 days snowfall in kinnaurnowfall in kinnaur

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में तीन दिन से बर्फबारी के कारण लोगों को ठंड में ठिठुरने पर मजबूर होना पड़ा था और बिना धूप के किन्नौर में लोगों का घर से बाहर निकलना भी काफी मुश्किल हो गया था. बुधवार को जिला में धूप ने दस्तक दी है, जिससे लोगों को हल्की निजात मिली है.

बर्फबारी के तीन दिन बाद आज आसमान बिल्कुल साफ हुआ है और पहाड़ों पर धूप चमक रही है जिससे किन्नौर के लोगों को ठंड से राहत मिली है. वहीं किसान व बागवानों के चेहरे भी खिल उठे है. ऐसे में अब किसान व बागवान अपने खेतों के व अन्य रोजमर्रा के काम कर सकते है. मौसम के साफ होने से अब सड़को की बहाली के काम भी सुचारू रूप से चलने की उम्मीद बंध गई है.

वीडियो.

जिला में बर्फबारी के बाद पैदल मार्ग व सभी सम्पर्क मार्ग पर बर्फ जमने से लोगों को आवजाही में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब धूप खिलने से सड़कों व पैदल मार्ग पर बर्फ पिघल रही है और अब पैदल मार्ग समेत सम्पर्क मार्गों के शाम तक खुलने की उम्मीद है.

साथ ही साथ जिला में बर्फबारी के बाद 8 दिनों से पीने के पानी की परेशानी से भी जूझ रहे हैं. लोगों को बर्फ का पानी पिघलाकर पीना के लिए मजबूर थे. अब मौसम में सुधार होने से पाइपलाइनों के खुलने के आसार भी दिख रहे हैं और आईपीएच विभाग के कर्मचारी भी अब पाइपलाइन खोलने का काम शुरू करेंगे.

ये भी पढ़ें- बर्फबारी के बाद किन्नौर के हालात पर ETV भारत की सूरत नेगी से खास बातचीत

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में तीन दिन से बर्फबारी के कारण लोगों को ठंड में ठिठुरने पर मजबूर होना पड़ा था और बिना धूप के किन्नौर में लोगों का घर से बाहर निकलना भी काफी मुश्किल हो गया था. बुधवार को जिला में धूप ने दस्तक दी है, जिससे लोगों को हल्की निजात मिली है.

बर्फबारी के तीन दिन बाद आज आसमान बिल्कुल साफ हुआ है और पहाड़ों पर धूप चमक रही है जिससे किन्नौर के लोगों को ठंड से राहत मिली है. वहीं किसान व बागवानों के चेहरे भी खिल उठे है. ऐसे में अब किसान व बागवान अपने खेतों के व अन्य रोजमर्रा के काम कर सकते है. मौसम के साफ होने से अब सड़को की बहाली के काम भी सुचारू रूप से चलने की उम्मीद बंध गई है.

वीडियो.

जिला में बर्फबारी के बाद पैदल मार्ग व सभी सम्पर्क मार्ग पर बर्फ जमने से लोगों को आवजाही में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब धूप खिलने से सड़कों व पैदल मार्ग पर बर्फ पिघल रही है और अब पैदल मार्ग समेत सम्पर्क मार्गों के शाम तक खुलने की उम्मीद है.

साथ ही साथ जिला में बर्फबारी के बाद 8 दिनों से पीने के पानी की परेशानी से भी जूझ रहे हैं. लोगों को बर्फ का पानी पिघलाकर पीना के लिए मजबूर थे. अब मौसम में सुधार होने से पाइपलाइनों के खुलने के आसार भी दिख रहे हैं और आईपीएच विभाग के कर्मचारी भी अब पाइपलाइन खोलने का काम शुरू करेंगे.

ये भी पढ़ें- बर्फबारी के बाद किन्नौर के हालात पर ETV भारत की सूरत नेगी से खास बातचीत

Intro:किन्नौर न्यूज़।

किन्नौर में बर्फभारी के तीन दिन बाद खिली धूप,ठंड से मिली हल्की निजात।


किन्नौर-जनजातीय जिला किंन्नौर में बीते तीन दिनों से मौसम खराब रहा और बर्फभारी क कारण कई दिन धूप नही खिली थी जिसके चलते लोगो को ठंड में ठिठुरने पर मजबूर होना पड़ा था और बिना धूप के किन्नौर में लोगो का घर से बाहर निकलना भी काफी मुश्किल हुआ था।



Body:बता दे कि बर्फभारी के तीन दिन बाद आज एक बार फिर से आसमान बिल्कुल साफ हुआ है और अच्छी धूप खिली है जिससे किन्नौर के समस्त लोगो को ठंड से निजात मिली है वही किसान व बागवानों के चेहरे भी खिल उठे है ऐसे में अब किसान व बागवान अपने खेतों के व अन्य रोज़मर्रा के काम कर सकते है मौसम के साफ होने से अब सड़को की बहाली के काम भी सुचारू रूप से चलने की उम्मीद है।



Conclusion:जिला में बर्फभारी के बाद पैदल मार्ग व सभी सम्पर्क मार्ग पर बर्फ़ झमने से लोगो को आवजाही में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था लेकिन अब धूप खिलने से सड़कों व पैदल मार्ग पर बर्फ़ पिघल रही है और अब पैदल मार्ग समेत सम्पर्क मार्गो के शाम तक खुलने की उम्मीद है साथ ही साथ जिला में बर्फभारी के बाद 8 दिनों से पीने के पानी किल्लत है क्यों कि जिला में पीने के पाइपलाइनों के झमने से लोगो को बर्फ़ का पानी पिघलाकर पीना पड़ा या फिर कई किलोमीटर दूर जाकर पानी भरकर लाना पीडीए जिसकारण लीगो को काफी जदोजहद केन पड़ा है अब मौसम के खुलने से पाइपलाइनों के खुलने के आसार भी दिख रहे है और आईपीएच विभाग के कर्मचारी भी अब पाइपलाइन खोलने का काम शुरू करेंगे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.