किन्नौर: जनजातीय जिले में बीती रात से हल्की हल्की बर्फबारी हुई है. बर्फबारी के बाद पूरे किन्नौर में तापमान में गिरावट आई है, वहीं कई जगहों पर यातायात प्रभावित हुआ है. सुबह पूरा जिला बर्फ की सफेद चादरों में लिपटा नजर आया.
छितकुल,रकछम नेसङ्ग, हांगो, चुलिंग, कल्पा में छह इंच बर्फबारी हुई. वहीं, निचले क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी है. बर्फबारी के कारण जिला के ऊपरी क्षेत्रों में फिलहाल वाहनों की आवाजाही ठप पड़ी है. शिमला की तरफ आवाजाही अभी जारी है. बता दें कि इस बर्फबारी से किसानों और बागवानों के काम प्रभावित हुए हैं, लेकिन किसान-बागवान लंबे समय से बर्फबारी का इंतजार कर रहे थे.
बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही 13 मार्च तक प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई थी. कई इलाकों में बारिश का दौर जारी है. इससे एक बार फिर मार्च के दूसरे सप्ताह में प्रदेश ठंड की चपेट में है.