किन्नौरः विश्व के मानचित्र पर अंकित पर्यटन स्थल सांगला में बस स्टैंड के समीप सड़क मार्ग के काफी तंग हो जाने से वाहनों की आवाजाही के दौरान काफी खतरा बना हुआ है. सांगला घाटी में हर वर्ष हजारों की संख्या में देसी और विदेशी पर्यटक आते हैं. लेकिन बस स्टैंड के समीप सड़क मार्ग के तंग होने की वजह से खतरा बना हुआ है.
नाले से लगातार जमीन कटने से बना है खतरा
बारिश व बर्फबारी के दौरान नीचे नाले से लगातार जमीन कटने लगी है, जिससे लगभग ढाई सौ फीट गहरी खाई सीधी दिखाई देती है. जिसे पैदल चलने वाले राहगीरों को भी देख कर डर लगता है. स्थानीय लोगों द्वारा इस तंग सड़क मार्ग पर सरकार व प्रशासन से डंगा लगाने की मांग की जा रही है. लेकिन काफी समय से इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इस स्थान पर सड़क मार्ग के तंग होने से कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है. इस तंग सड़क मार्ग पर विभाग द्वारा पैराफिट भी नहीं लगाए गए हैं.
व्यापार मंडल सांगला के उप-प्रधान शिव कुमार
व्यापार मंडल सांगला के उप-प्रधान शिव कुमार का कहना है कि प्रशासन को इस बारे में कई बार अवगत करवाया गया है, लेकिन इसके ऊपर कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है.
स्थानीय निवासी ने बताया
वहीं, स्थानीय निवासी चेत राम नेगी का कहना है कि यहां पर सड़क मार्ग तंग होने से कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है. पिछले दिनों ही 5 लोग इस तंग सड़क मार्ग से नीचे गिरने से बाल-बाल बचे हैं. उन्होंने कहा कि हम प्रशासन से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द इस जगह पर डंगा लगाया जाए.
पढ़ें- मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सोमवार को करेंगे 5 खनन चेक पोस्ट का वर्चुअल लोकार्पण