किन्नौर: देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच कोरोना संकट के साथ जिंदगी को पटरी पर लाने के लिए सरकार की ओर से कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं. जनजातीय जिला किन्नौर के व्यापार मंडल व स्थानीय लोगो ने क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ को ऑटोमेटिक सेनिटाइजर मशीन उपलब्ध करवाई है, जिससे अब रिकांगपिओ चिकित्सालय में सैकड़ों मरीजों को अपने इलाज से पहले मुख्य द्वार पर सेनिटाइजर बोतल से हाथों में सेनिटाइजर लगाने की जरूरत नही पड़ेगी. क्षेत्रीय चिकित्सालय में ऑटोमेटिक मशीन से बिना हाथों से किसी चीज को छूए बिना हाथों को सेनिटाइज किया जा सकता है.
सीएमओ किन्नौर सोनम नेगी ने कहा कि रिकांगपिओ चिकित्सालय में अबतक एक कर्मचारी को मुख्य द्वार पर सेनिटाइजर की बोतल के साथ खड़ा रखना पड़ता था, जिससे चिकित्सालय में आने वाले लोगों को हाथों में सेनिटाइजर देना पड़ता था, लेकिन व्यापार मंडल व स्थानीय लोगों की सहायता से ऑटोमेटिक मशीन दी गई है. इसके चलते अब मुख्य द्वार पर कर्मचारी को खड़े रहने की ज़रूरत नहीं है और इस मशीन से लोगो को सेनिटाइजेशन में आसानी होगी.
रिकांगपिओ व्यापार मंडल के प्रधान सूरज भान ने कहा कि व्यापार मंडल व स्थानीय लोगों की सहायता से रिकांगपिओ चिकित्सालय को सेनिटाइजेशन की ऑटोमेटिक मशीन देने का उद्देश्य किन्नौर के सैकड़ों लोगों की आवाजाही के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण को दूर रखना है.
ये भी पढ़ें: 14 जुलाई 2019 का वो 'काला दिन'...जब सोलन में सेना के 13 जवानों की हो गई थी मौत
ये भी पढ़ें: इस गांव में आज भी अनोखे तरीके से होती है धान की रोपाई, दिया जाता है भाईचारे का संदेश