ETV Bharat / state

किन्नौर में बर्फबारी, सेब के पेड़ों को हो रहा नुकसान

जिला के जंगी, कल्पा, रकच्छम, सांगला और भावावेली आदि कई ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जहां सेब के बगीचे हैं, वहां सेब की फसल को बहुत नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा जिले के निचले क्षेत्रो में अभी भी बारिश जारी है.

घाटी में हुआ हिमापात
author img

By

Published : May 1, 2019, 11:15 AM IST

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में मंगलवार शाम से हो रही बारिश ने देर रात सेब के बगीचों पर कहर बरपाया. जिला के कई ऊंचाई वाले क्षेत्रों में देर रात एक इंच के करीब बर्फबारी हुई है, जिससे सेब के पेड़ों को खासा नुकसान पहुंचा है.

Rainfall and snowfall in Kinnaur
किन्नौर में हुई बर्फबारी

जिला के जंगी, कल्पा, रकच्छम, सांगला और भावावेली आदि कई ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जहां सेब के बगीचे हैं, वहां सेब की फसल को बहुत नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा जिले के निचले क्षेत्रो में अभी भी बारिश जारी है और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश के साथ साथ बर्फ के फाहे गिर रहे हैं.

वीडियो

ऐसे में जिला के बागवानों को इस बात की चिंता है कि यदि मौसम का मिजाज इसी तरह रहा तो इस बार सेब की फसल को बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है. बता दें कि इसी तरह 2013 में भी भारी बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी से सेब की फसल को करोड़ो का नुकसान हुआ था.

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में मंगलवार शाम से हो रही बारिश ने देर रात सेब के बगीचों पर कहर बरपाया. जिला के कई ऊंचाई वाले क्षेत्रों में देर रात एक इंच के करीब बर्फबारी हुई है, जिससे सेब के पेड़ों को खासा नुकसान पहुंचा है.

Rainfall and snowfall in Kinnaur
किन्नौर में हुई बर्फबारी

जिला के जंगी, कल्पा, रकच्छम, सांगला और भावावेली आदि कई ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जहां सेब के बगीचे हैं, वहां सेब की फसल को बहुत नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा जिले के निचले क्षेत्रो में अभी भी बारिश जारी है और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश के साथ साथ बर्फ के फाहे गिर रहे हैं.

वीडियो

ऐसे में जिला के बागवानों को इस बात की चिंता है कि यदि मौसम का मिजाज इसी तरह रहा तो इस बार सेब की फसल को बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है. बता दें कि इसी तरह 2013 में भी भारी बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी से सेब की फसल को करोड़ो का नुकसान हुआ था.


---------- Forwarded message ---------
From:ANIL NEGI <ywaringchaaras90@gmail.com>
Date: Wed, May 1, 2019, 7:58 AM
Subject: अनिल कुमार नेगी---किन्नौर,,1 मई
To: <rajneeshkumar@etvbharat.com>


किन्नौर बीती रात हुई बर्फ़बारी से सेब की फसल को करोड़ो का नुकसान । बर्फ़बारी से एक बार फिर सर्दी का एहसास। लगातार बारिश व बर्फ़बारी बन सकती है किसानों की सरदर्दी ।



जनजातीय जिला किन्नौर में मंगलवार शाम छः बजे से हो रही बारिश ने देर रात को सेब के बगीचों पर कहर भरपाया है जिला के कई ऊंचाई वाले क्षेत्रों में देर रात एक इंच के करीब बर्फ़बारी हुई है जिससे सेब की फसल को नुकसान हुआ है,जिला के जंगी,कल्पा,रकच्छम,साँगला, भावावेळी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में,रोपा वैली,ठँगी,कुंनो चारनग,छितकुल,रोघी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जहां सेब के बगीचे है वहाँ सेब की फसल को बहुत नुकसान पहुँचा है,वही जिला के निचले क्षेत्रो में अभी भी बारिश जारी है और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश के साथ साथ बर्फ़ के फाहे मिलकर आ रहे है, यदि यह बारिश लगातार रही तो बर्फ़ निचले क्षेत्रो में उतरने का खतरा भी बन सकता है ऐसे में जिला के बागवानों को इस बात की चिंता है कि यदि मौसम का मिजाज इसी तरह रहा तो इस बार सेब की फसल को बहुत बड़ा दक्का लग सकता है। बता दे कि इसी तरह 2013 के जून जुलाई को भी भारी बारिश व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ़बारी से सेब की फसल को करोड़ो का नुकसान हुआ था,।

फ़ोटो --कल्पा में सेब के पेड़ पर टिकी बर्फ़


वीडियो-----बारिश व बर्फ़ मिलकर आता हुआ जिला के जंगी में ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.