किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में बर्फबारी के बाद आफत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. लगातार बर्फबारी के बाद आज मौसम साफ हुआ है. इसके चलते जिला के सभी इलाकों में लोगों को ठंड से निजात मिली है. वहीं, पीडब्ल्यूडी विभाग कल्पा डिवीजन ने भी आज पर्यटन स्थल कल्पा की सड़क बहाली के लिए जेसीबी मशीन को कल्पा के लिए भेजा गया है, जिससे कल्पा की सड़कों को आज शाम तक बहाल किया जाएगा. इससे करीब पांच पंचायतों के वाहनों की आवाजाही शुरू होगी.
बता दें कि जिला में बर्फबारी के बाद ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अबतक सड़क बहाल नहीं हुई है. ऐसे में जिला के पीडब्ल्यूडी ने मौसम के साफ होते ही ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्रों में आज दिन के समय सभी मजदूरों व मशीनों को मैदान में उतारा है और लगभग सभी संपर्क मार्ग बहाली के कार्य में जुटे हुए हैं.
वहीं, एक्सईएन एनएच पांच प्रकाश नेगी ने बताया कि एनएच पांच से बर्फ साफ की गई है और आवजाही के लिए पूरी तरह सड़कें बहाल है, लेकिन अब एनएच पर भूस्खलन हो रहे है. ऐसे में बीच बीच में एनएच पांच अवरुद्ध हो रहा है. आज सुबह भी डेड सुंगरा नामक स्थान पर भूस्खलन से एनएच 5 अवरुद्ध हुआ है जो शाम तक खुलने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: किन्नौर में भुस्खलन होने से NH-5 बंद, सड़क के दोनों ओर फंसे सैकड़ों लोग