ETV Bharat / state

किन्नौर में PWD ने किया सड़क बहाली का काम शुरू, NH-5 शाम तक खुलने के आसार - kalpa news

पीडब्ल्यूडी विभाग कल्पा डिवीजन ने भी आज पर्यटन स्थल कल्पा की सड़क बहाली के लिए जेसीबी मशीन को कल्पा के लिए भेजा गया है, जिससे कल्पा की सड़कों को आज शाम तक बहाल किया जाएगा.

PWD starts road clear work in kalpa
किन्नौर में PWD ने किया सड़क बहाली का काम शुरू
author img

By

Published : Jan 15, 2020, 2:47 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में बर्फबारी के बाद आफत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. लगातार बर्फबारी के बाद आज मौसम साफ हुआ है. इसके चलते जिला के सभी इलाकों में लोगों को ठंड से निजात मिली है. वहीं, पीडब्ल्यूडी विभाग कल्पा डिवीजन ने भी आज पर्यटन स्थल कल्पा की सड़क बहाली के लिए जेसीबी मशीन को कल्पा के लिए भेजा गया है, जिससे कल्पा की सड़कों को आज शाम तक बहाल किया जाएगा. इससे करीब पांच पंचायतों के वाहनों की आवाजाही शुरू होगी.

PWD starts road clear work in kalpa
किन्नौर में PWD ने किया सड़क बहाली का काम शुरू

बता दें कि जिला में बर्फबारी के बाद ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अबतक सड़क बहाल नहीं हुई है. ऐसे में जिला के पीडब्ल्यूडी ने मौसम के साफ होते ही ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्रों में आज दिन के समय सभी मजदूरों व मशीनों को मैदान में उतारा है और लगभग सभी संपर्क मार्ग बहाली के कार्य में जुटे हुए हैं.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, एक्सईएन एनएच पांच प्रकाश नेगी ने बताया कि एनएच पांच से बर्फ साफ की गई है और आवजाही के लिए पूरी तरह सड़कें बहाल है, लेकिन अब एनएच पर भूस्खलन हो रहे है. ऐसे में बीच बीच में एनएच पांच अवरुद्ध हो रहा है. आज सुबह भी डेड सुंगरा नामक स्थान पर भूस्खलन से एनएच 5 अवरुद्ध हुआ है जो शाम तक खुलने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: किन्नौर में भुस्खलन होने से NH-5 बंद, सड़क के दोनों ओर फंसे सैकड़ों लोग

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में बर्फबारी के बाद आफत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. लगातार बर्फबारी के बाद आज मौसम साफ हुआ है. इसके चलते जिला के सभी इलाकों में लोगों को ठंड से निजात मिली है. वहीं, पीडब्ल्यूडी विभाग कल्पा डिवीजन ने भी आज पर्यटन स्थल कल्पा की सड़क बहाली के लिए जेसीबी मशीन को कल्पा के लिए भेजा गया है, जिससे कल्पा की सड़कों को आज शाम तक बहाल किया जाएगा. इससे करीब पांच पंचायतों के वाहनों की आवाजाही शुरू होगी.

PWD starts road clear work in kalpa
किन्नौर में PWD ने किया सड़क बहाली का काम शुरू

बता दें कि जिला में बर्फबारी के बाद ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अबतक सड़क बहाल नहीं हुई है. ऐसे में जिला के पीडब्ल्यूडी ने मौसम के साफ होते ही ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्रों में आज दिन के समय सभी मजदूरों व मशीनों को मैदान में उतारा है और लगभग सभी संपर्क मार्ग बहाली के कार्य में जुटे हुए हैं.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, एक्सईएन एनएच पांच प्रकाश नेगी ने बताया कि एनएच पांच से बर्फ साफ की गई है और आवजाही के लिए पूरी तरह सड़कें बहाल है, लेकिन अब एनएच पर भूस्खलन हो रहे है. ऐसे में बीच बीच में एनएच पांच अवरुद्ध हो रहा है. आज सुबह भी डेड सुंगरा नामक स्थान पर भूस्खलन से एनएच 5 अवरुद्ध हुआ है जो शाम तक खुलने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: किन्नौर में भुस्खलन होने से NH-5 बंद, सड़क के दोनों ओर फंसे सैकड़ों लोग

Intro:किन्नौर न्यूज़।

किन्नौर में मौसम साफ होते ही पीडब्ल्यूडी विभाग में कई सड़क बहाली के काम शुरू,कल्पा की ओर सड़क शाम तक खुलने के आसार।

किन्नौर-जनजातीय जिला किन्नौर में बर्फभारी के बाद आफ़द खत्म होने का नाम नही ले रही है लगातार बर्फभारी के बाद आज मौसम साफ हुआ है और जिला के सभी इलाको मे लोगो को ठंड से निजात मिली है वही पीडब्ल्यूडी विभाग कल्पा डिवीजन ने भी आज पर्यटन स्थल कल्पा के सड़क बहाली के लिए जेसीबी मशीन को कल्पा के लिए भेजा गया है जिससे कल्पा के सड़को को आज शाम तक बहाल किया जाएगा और करीब पांच पंचायतों के वाहनो की आवजाही शुरू होगी।





Body:बता दे कि जिला में बर्फभारी के बाद ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अबतक सड़क बहाल नही हुए है ऐसे में जिला के पीडब्ल्यूडी विभाग ने मौसम के साफ होते ही ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्रो में आज दिन के समय सभी मजदूरों व मशीनों को मैदान में उतारा है और लगभग सभी सम्पर्क मार्ग बहाली के कार्य मे जूट हुए है।




Conclusion:वही एक्सईन एनएच पांच प्रकाश नेगी ने बताया कि एनएच पांच से बर्फभारी हटाए गए है और आवजाही के लिए पूरी तरह सड़के बहाल है लेकिन अब एनएच पर भूस्खलन हो रहे है ऐसे में बीच बीच मे एनएच पांच अवरुद्ध हो रहा है आज सुबह भी डेड सुंगरा नामक स्थान पर भूस्खलन से एनएच 5 पांच अवरुद्ध हुआ है जो शाम तक खुलने की उम्मीद है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.