किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में कर्फ्यू के बीच लोगों को रोजमर्रा की चीजें महंगी मिलने लगी है. कर्फ्यू के दौरान रिकांगपिओं में फल और सब्जी विक्रेता मनमर्जी के दाम वसूल रहे हैं. जिस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
प्रशासन की ओर से सब्जियों के दाम तय किए गए हैं, लेकिन हर दुकानदार फल और सब्जी मनमाने रेट पर बेच रहा है. रिकांगपिओ में टमाटर 50 से 55 रुपये बिक रहा है. वहीं, प्याज 45 रुपये तो कहीं 50 रुपये प्रति किलो मिल रहा है. ऐसे में जिला खाद्य आपूर्ति विभाग अधिकारी शैलेश हितेषी ने रिकांगपिओ और दूसरे बाजारों के सब्जियों के रेट निर्धारित करने का भरोसा दिलाया है.
शैलेश हितेषी ने कहा कि रिकांगपिओ में व्यापारियों को सब्जी और दूसरी चीजें अलग-अलग सप्लायर से आ रही है. सबके अलग-अलग दाम है, जिसकी जांच भी की जा रही है. विभाग जल्द ही रेट का निर्धारण करेगी.