ETV Bharat / state

किन्नौर में लैंडस्लाइड से NH-5 बंद, बड़ी चट्टान गिरने से बहाली काम में हो रही परेशानी - सड़क बहाली

भूस्खलन के कारण किन्नौर में नेशनल हाइवे पांच वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है. वहीं, एनएच प्राधिकरण सड़क बहाली काम में जुट गया है.

सड़क बहाली काम में जुटी टीम
author img

By

Published : Jul 21, 2019, 10:26 PM IST

किन्नौर: जिले में भावानगर के पास एनएच-5 लैंडस्लाइड से ठप हो गया है. एनएच पर वाहनों की आवाजही बंद होने सैकड़ों यात्री भी यहां फंस गए हैं. रविवार शाम करीब छह बजे से एनएच बंद है.

एनएच पर गिरी चट्टान
एनएच पर गिरी चट्टान

दरअसल बारिश के चलते भावानगर के पास एक चट्टान गिरी है. बड़ी चट्टान होने के कारण और पहाड़ी से पत्थरों के गिरने के कारण मौके पर काम करना मुश्किल हो रहा है. एनएच की तरफ से चट्टानों को ब्लास्टिंग करने के लिए मशीनों द्वारा ड्रिल किया जा रहा है, लेकिन अंधेरा होने के कारण ब्लास्टिंग करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

सड़क बहाली काम में जुटी टीम

इस बारे में एनएच पांच प्राधिकरण के अधिशाषी अभियंता प्रकाश नेगी ने बताया कि एनएच विभाग की तरफ से मशीनें लगाई गई हैं और सड़क बहाली का काम जारी है. रविवार रात 12 बजे तक एनएच को बहाल करने की कोशिश जारी रहेगी, लेकिन अगर पहाड़ी से पत्थरों का गिरना जारी रहा तो एनएच का काम सोमवार सुबह जारी किया जाएगा. फिलहाल अभी मौके पर मजदूर और मशीनें चट्टानों को तोड़ने और ड्रिल करने में लगे हैं.

सड़क बहाली काम में जुटी टीम
सड़क बहाली काम में जुटी टीम

ये भी पढे़ं - स्कैब के बाद अब सेब की फसल पर माइट की मार, बागवानों के चेहरे पर खिंची चिंता की लकीरें

किन्नौर: जिले में भावानगर के पास एनएच-5 लैंडस्लाइड से ठप हो गया है. एनएच पर वाहनों की आवाजही बंद होने सैकड़ों यात्री भी यहां फंस गए हैं. रविवार शाम करीब छह बजे से एनएच बंद है.

एनएच पर गिरी चट्टान
एनएच पर गिरी चट्टान

दरअसल बारिश के चलते भावानगर के पास एक चट्टान गिरी है. बड़ी चट्टान होने के कारण और पहाड़ी से पत्थरों के गिरने के कारण मौके पर काम करना मुश्किल हो रहा है. एनएच की तरफ से चट्टानों को ब्लास्टिंग करने के लिए मशीनों द्वारा ड्रिल किया जा रहा है, लेकिन अंधेरा होने के कारण ब्लास्टिंग करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

सड़क बहाली काम में जुटी टीम

इस बारे में एनएच पांच प्राधिकरण के अधिशाषी अभियंता प्रकाश नेगी ने बताया कि एनएच विभाग की तरफ से मशीनें लगाई गई हैं और सड़क बहाली का काम जारी है. रविवार रात 12 बजे तक एनएच को बहाल करने की कोशिश जारी रहेगी, लेकिन अगर पहाड़ी से पत्थरों का गिरना जारी रहा तो एनएच का काम सोमवार सुबह जारी किया जाएगा. फिलहाल अभी मौके पर मजदूर और मशीनें चट्टानों को तोड़ने और ड्रिल करने में लगे हैं.

सड़क बहाली काम में जुटी टीम
सड़क बहाली काम में जुटी टीम

ये भी पढे़ं - स्कैब के बाद अब सेब की फसल पर माइट की मार, बागवानों के चेहरे पर खिंची चिंता की लकीरें

Intro:
जिला किन्नौर के निचार खण्ड के तहत भावानगर में साँय छह बजे एनएच पांच चट्टानों के गिरने से अवरुद्ध हुआ है जिसके चलते ब्लॉक के दोनों तरफ सेकड़ो यात्री फसे हुए है,एनएच प्राधिकरण के अधिशाषी अभियंता प्रकाश नेगी ने बताया कि बड़े चट्टान होने के कारण व पहाड़ी से पत्थरो के गिरने के कारण मौके पर काम करना मुश्किल हो रहा है। Body:एनएच की तरफ से बड़ी बड़ी चट्टानों को ब्लास्टिंग करने के लिए मशीनों द्वारा ड्रिल किया जा रहा है अभी अंधेरा होने के कारण ब्लास्टिंग करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है Conclusion:ऐसे में उनका कहना है कि उनकी तरफ से एनएच को आज रात 12 बजे तक बहाल करने की कोशिश जारी रहेगी यदि पहाड़ी से पत्थरो का गिरना जारी रहा तो एनएच पांच का कार्य कल सुबह से जारी किया जाएगा फिलहाल अभी मौके पर मजदूर व मशीनें चट्टानों को तोड़ने व ड्रिल करने में लगे है।



वीडियो-----भावानगर एनएच पांच पर कार्य चला हुआ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.