ETV Bharat / state

किन्नौर में NH-5 की हालत खस्ता, सेब सीजन के चलते बागवान परेशान - NH 5 damaged

जनजातीय जिला किन्नौर के कल्पा खंड के तहत रल्ली व शोंग ठोंग के बीच NH-5 सड़क की हालत खस्ता है, जिसके चलते आगामी दिनों में सेब को मंडियों तक पहुंचाने में लोगों को समस्याएं आ सकती हैं क्योंकि सड़क के बीचों-बीच गड्ढे व मेटलिंग उखड़ने से वाहनों की आवाजाही में परेशानी आ रही है.

NH 5 kinnaur
NH 5 kinnaur
author img

By

Published : Aug 2, 2020, 9:01 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के कल्पा खंड के तहत रल्ली व शोंग ठोंग के बीच NH-5 सड़क की हालत खस्ता है. जिसके चलते आगामी दिनों में सेब सीजन में मंडियों तक पहुंचाने में लोगों को समस्याएं आ सकती हैं क्योंकि सड़क के बीचों-बीच गड्ढे व मेटलिंग उखड़ने से वाहनों की आवाजाही में परेशानियां आ रही हैं.

किन्नौर के रल्ली से शोंग ठोंग के बीच करीब 10 किलोमीटर एनएच-5 सड़क मार्ग की हालत इतनी खराब है कि कई बार आपातकाल परिस्थितियों में एम्बुलेंस व अग्निशमन के वाहनों को भी इस सड़क मार्ग से जाते हुए कई घंटों का समय लगता है. वहीं, सड़क पर गड्ढों के कारण आने वाले सेब सीजन में लोगों का मंडियों तक पहुंचाने मुश्किल हो जाता है.

वीडियो

वहीं, जिला किन्नौर के सेब बागवानों ने प्रशासन व एनएच विभाग से इस सड़क मार्ग को पक्का करने के लिए कई बार मांग उठाई है, लेकिन अब तक इस सड़क पर टारिंग नहीं हुई है. ऐसे में सेब सीजन के साथ आपातकाल में दिक्कतें आ सकती हैं. इस विषय में रामपुर डिवीजन के एनएच प्राधिकरण अधिशासी अभियंता वीएस गुलेरिया ने बताया कि एनएच की टारिंग का काम शुरू किया गया है और रल्ली से शोंग-ठोंग के बीच जल्द ही टारिंग शुरू की जाएगी.

पढ़ें: रक्षाबंधन स्पेशल: अनोखी है यहां की परंपरा, राखी पर रहती है साली की नजर

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के कल्पा खंड के तहत रल्ली व शोंग ठोंग के बीच NH-5 सड़क की हालत खस्ता है. जिसके चलते आगामी दिनों में सेब सीजन में मंडियों तक पहुंचाने में लोगों को समस्याएं आ सकती हैं क्योंकि सड़क के बीचों-बीच गड्ढे व मेटलिंग उखड़ने से वाहनों की आवाजाही में परेशानियां आ रही हैं.

किन्नौर के रल्ली से शोंग ठोंग के बीच करीब 10 किलोमीटर एनएच-5 सड़क मार्ग की हालत इतनी खराब है कि कई बार आपातकाल परिस्थितियों में एम्बुलेंस व अग्निशमन के वाहनों को भी इस सड़क मार्ग से जाते हुए कई घंटों का समय लगता है. वहीं, सड़क पर गड्ढों के कारण आने वाले सेब सीजन में लोगों का मंडियों तक पहुंचाने मुश्किल हो जाता है.

वीडियो

वहीं, जिला किन्नौर के सेब बागवानों ने प्रशासन व एनएच विभाग से इस सड़क मार्ग को पक्का करने के लिए कई बार मांग उठाई है, लेकिन अब तक इस सड़क पर टारिंग नहीं हुई है. ऐसे में सेब सीजन के साथ आपातकाल में दिक्कतें आ सकती हैं. इस विषय में रामपुर डिवीजन के एनएच प्राधिकरण अधिशासी अभियंता वीएस गुलेरिया ने बताया कि एनएच की टारिंग का काम शुरू किया गया है और रल्ली से शोंग-ठोंग के बीच जल्द ही टारिंग शुरू की जाएगी.

पढ़ें: रक्षाबंधन स्पेशल: अनोखी है यहां की परंपरा, राखी पर रहती है साली की नजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.