किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के रल्ली के समीप एनएच-5 पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है. करीब 13 घंटे बाद इस मार्ग के बहाल होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है.
बीती रात करीब एक बजे रल्ली नाले में ग्लेशियर आने से नेशनल हाईवे-5 पर वाहनों के आवाजाही बंद हो गई थी. एनएच विभाग ने लोगों की परेशानियों को देखते हुए मशीनों की सहायता से करीब 13 घंटे बाद मार्ग बहाल कर दिया.
इस दौरान सैकड़ों यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी. मार्ग बहाल होने से यात्रियों ने राहत की सांस ली है. बता दें कि पहाड़ों पर दो दिनों से बर्फबारी जारी है. ऐसे में ग्लेशियर का खतरा बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: ठियोग में बारिश से मकान ढहा, प्रभावित परिवार ने प्रशासन से लगाई गुहार