किन्नौर: विधायक जगत सिंह नेगी ने क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ में डेडिकेटेड कोविड लैब स्थापित करने के लिए 15 लाख रुपए देने की घोषणा की है. इस राशि को अस्पताल की मौजूदा लैब के सुधारीकरण में भी इस्तेमाल किया जाएगा. विधायक ने यह राशि विधायक क्षेत्र विकास निधि द्वारा जारी की है.
कोविड लैब स्थापित करने के लिए 15 लाख रुपए
विधायक जगत सिंह नेगी ने कहा कि किन्नौर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इस लिए उन्होंने जिले में डेडिकेटेड कोविड लैब स्थापित करने के लिए विधायक क्षेत्र विकास निधि से चिकित्सालय प्रबंधन को 15 लाख रुपये देने की घोषणा की है. इस राशि को खर्च करने के लिए अनुमति भी मिल गई है. जगत सिंह नेगी ने कहा कि इस राशि से अस्पताल की दूसरी लैब का सुधारीकरण भी किया जाएगा.
कोविड मरीजों की मदद के लिए आगे रहने की अपील
इसके अलावा विधायक जगत सिंह नेगी ने जिला कांग्रेस कमेटी के सभी लोगों से अपने-अपने क्षेत्रों में कोविड मरीजों की किसी भी प्रकार की सहायता के लिए बढ़चढ़कर सहयोग देने की अपील की है. विधायक ने अपना मोबाइल नंबर भी कोविड हेल्पलाइन नंबर के तौर पर जनता के लिए जारी कर दिया है.
ये भी पढ़ें: अस्पताल में डॉक्टर्स के साथ फ्रंट लाइन पर दिन-रात ड्यूटी दे रहे होमगार्ड के जवान, सुविधाएं न मिलने से परेशान