ETV Bharat / state

किन्नौर में 8 जनवरी को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए होगी बैठक, पहले इन लोगों का होगा टीकाकरण - कोरोना वैक्सिनेशन किन्नौर

जनजातीय जिला किन्नौर के क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ के सीएमओ डॉ. सोनम नेगी ने ईटीवी से रूबरू होते हुए कहा कि जिला किन्नौर में जिस प्रकार से कोरोना संक्रमण का बहुत बड़ा खतरा है. उसको देखते हुए लोगों को कोविड के वैक्सीन का इंतजार है.

किन्नौर क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ
किन्नौर क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 5:06 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ के सीएमओ डॉ. सोनम नेगी ने ईटीवी से रूबरू होते हुए कहा कि जिला किन्नौर में जिस प्रकार से कोरोना संक्रमण का बहुत बड़ा खतरा है. उसको देखते हुए लोगों को कोविड के वैक्सीन का इंतजार है. उन्होंने कहा कि जिला में कोविड वैक्सीनेशन के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के साथ टास्क फोर्स की बैठक हो चुकी है, जिसमें जिला के सभी आलाधिकारी मौजूद थे.

कोविड फ्रंट वॉरियर को दी जाएगी वैक्सिन

सीएमओ किन्नौर सोनम नेगी ने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन को लेकर जिला के विशेषज्ञ डॉक्टरों को शिमला आईजीएमसी में ट्रेनिंग के लिए भी भेजा गया था. उसके बाद अब जिला में सोमवार और मंगलवार को वैक्सीनेशन के लिए डॉक्टर की टीम और जिला प्रशासन ने वर्चुअल बैठकें भी की हैं. सीएमओ ने कहा कि कोविड वैक्सिनेशन की प्रकिया अभी शुरू नहीं हुई है. जैसे ही वैक्सिनेशन की प्रक्रिया शुरू होगी तो सबसे पहले कोविड फ्रंट वॉरियर जिसमें कोविड मरीज, पुलिस, सेना के जवान, डॉक्टर, सफाई कर्मियों का वैक्सिनेशन होगा. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार चुनाव की प्रक्रिया में मतदाता सूची की जांच की जाती है. उसी प्रकार कोविड वैक्सिनेशन में भी सबसे पहले कोविड पोर्टल में रजिस्टर मरीजों को वैक्सीन लगेगी. इसके बाद कोविड फ्रंट वॉरियर को वैक्सीन दी जाएगी.

वीडियो

8 जनवरी को जिले में वेबिनार

सीएमओ किन्नौर ने कहा कि जिला किन्नौर में कोविड की संख्या फिलहाल कम हुई है, लेकिन अभी भी इस संक्रमण के बढ़ने को आशंका दिख रही है. ऐसे में जिला में भी इस वैक्सिनेशन को लेकर लोगों में इंतजार देखा जा सकता है. जिला में कोरोना संक्रमण की दर में काफी कमी आई है, लेकिन ठंड के चलते अगले दिनों में संक्रमण के बढ़ने की संभावना भी दिख रही है. ऐसे में अब 8 जनवरी को वेबिनार के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों की कोविड वैक्सिनेशन की प्रकिया पर बैठक होगी.
ये भी पढ़ें- रोहतांग टनल में हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी सरकार : मारकंडा

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ के सीएमओ डॉ. सोनम नेगी ने ईटीवी से रूबरू होते हुए कहा कि जिला किन्नौर में जिस प्रकार से कोरोना संक्रमण का बहुत बड़ा खतरा है. उसको देखते हुए लोगों को कोविड के वैक्सीन का इंतजार है. उन्होंने कहा कि जिला में कोविड वैक्सीनेशन के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के साथ टास्क फोर्स की बैठक हो चुकी है, जिसमें जिला के सभी आलाधिकारी मौजूद थे.

कोविड फ्रंट वॉरियर को दी जाएगी वैक्सिन

सीएमओ किन्नौर सोनम नेगी ने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन को लेकर जिला के विशेषज्ञ डॉक्टरों को शिमला आईजीएमसी में ट्रेनिंग के लिए भी भेजा गया था. उसके बाद अब जिला में सोमवार और मंगलवार को वैक्सीनेशन के लिए डॉक्टर की टीम और जिला प्रशासन ने वर्चुअल बैठकें भी की हैं. सीएमओ ने कहा कि कोविड वैक्सिनेशन की प्रकिया अभी शुरू नहीं हुई है. जैसे ही वैक्सिनेशन की प्रक्रिया शुरू होगी तो सबसे पहले कोविड फ्रंट वॉरियर जिसमें कोविड मरीज, पुलिस, सेना के जवान, डॉक्टर, सफाई कर्मियों का वैक्सिनेशन होगा. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार चुनाव की प्रक्रिया में मतदाता सूची की जांच की जाती है. उसी प्रकार कोविड वैक्सिनेशन में भी सबसे पहले कोविड पोर्टल में रजिस्टर मरीजों को वैक्सीन लगेगी. इसके बाद कोविड फ्रंट वॉरियर को वैक्सीन दी जाएगी.

वीडियो

8 जनवरी को जिले में वेबिनार

सीएमओ किन्नौर ने कहा कि जिला किन्नौर में कोविड की संख्या फिलहाल कम हुई है, लेकिन अभी भी इस संक्रमण के बढ़ने को आशंका दिख रही है. ऐसे में जिला में भी इस वैक्सिनेशन को लेकर लोगों में इंतजार देखा जा सकता है. जिला में कोरोना संक्रमण की दर में काफी कमी आई है, लेकिन ठंड के चलते अगले दिनों में संक्रमण के बढ़ने की संभावना भी दिख रही है. ऐसे में अब 8 जनवरी को वेबिनार के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों की कोविड वैक्सिनेशन की प्रकिया पर बैठक होगी.
ये भी पढ़ें- रोहतांग टनल में हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी सरकार : मारकंडा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.