किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में पिछले दो महीनों से तपती गर्मी से लोगों के पसीने छुड़ा दिए थे. ऐसे में देर शाम हल्की बारिश ने जिला के हजारों लोगों को गर्मी से राहत दी है और अब एक बार फिर से जिला के बागवानों व किसानों को भी सूखे से हल्की राहत मिली है और बागवानों व किसानों के चेहरे पर खुशी दिख रही है.
जिला किन्नौर में लगातार गर्मी के चलते सेब की फसल भी पेड़ों से गिर रहे थे और किसानों के मटर, राजमाह, गेंहू व दूसरी फसल सूखने की कगार पर थी. वहीं, तपती गर्मी के बीच लोगों को भी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.
जिला के निचले क्षेत्र निचार, भावावेळी, युला, सांगला, कल्पा में देर शाम बारिश से जमीनों में हल्की नमी मिली है. बता दें कि जिला किन्नौर में पिछले कई महीनों से बहुत गर्मी हुई थी जिसके चलते सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों को भी काम करने में परेशानियां हो रही थी.
वहीं, गर्मी के कारण पहाड़ों से बर्फ व गलेशियर के पिघलने से सतलुज का जलस्तर बढ़ रहा था. आज पहाड़ों पर भी हल्की बारिश के साथ हल्की बर्फबारी ने अब जिला के वातावरण को बदल दिया है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में 35 पुलिस अफसरों का ट्रांसफर, 4 को प्रमोशन